Aarti industries share price target

दोस्तो आज हम जानेंगे के क्या Aarti industries share price target 2024 में बढ़ने वाला शेयर है जा नही और क्या आरती इंडस्ट्रीज को लॉन्ग टर्म के लिए रखना चाइए जा नही।

तो दोस्तो अभी भी वक्त है 2023 निकल गया जिनको पैसा बनाना था बना गए अब आपकी बारी है 2024 को skip मत करना आज ही कुछ ऐसे शेयरों में इन्वेस्ट करें जो आगे चल कर आपके कैपिटल को दो गुना कर दें।

चलिए बात करते हैं भविष्य में बढ़ने वाले इस शानदार शेयर की। आज मैं आपको बताऊंगा के आरती इंडस्ट्रीज़ का भविष्य का लक्ष्य क्या है? और क्या आपको इसमें निवेश करना चाइए जा नही

aarti industries share price target 2024

आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर प्राइस 1140 रूपये था और हाली में इसमें भारी गिरावट देखने को मिली है जिसके चलते इसका प्राइस 445 पे आ गया है। अब देखने में आपको लग रहा होगा के इसमें भारी गिरावट आई है।

लेकिन दोस्तो स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट को जयादत ट्रैप के रूप में देखा जाता है। तो दोस्तो जब भी स्टॉक मार्केट में ऐसा होता है तो उस शेयर का पिछला सारा रिकॉर्ड देखना होता है के कंपनी फंडामेंटली कितनी स्ट्रॉन्ग है जा नही।
अभी 2024 में इसका प्राइस बढ़ कर 640 के आस पास है।

Aarti industries share price target 2025 (Fundamentals)

अगर आप लोग आरती इंडस्ट्रिज के स्टॉक का ROCE देखेंगे तो 10ए12% है और ROE करीब 12% है । इसके इलावा अगर आरती इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप देखे तो 16000 करोड़ का है जो के काफी बढ़िया माना जायेगा।
कंपनी का PE रेशो 30 है , कम्पनी ने हर म्यूचुअल फंड ले रखा है।

अब अगर देखा जाए आरती इंडस्ट्रीज स्टॉक को चार्ट पर ऑल टाइम लगा कर देखोगे तो ये ऊपर ही जा रहा है और एक महीने के टाइम फ्रेम में भी ये अपट्रेंड बना रहा है ।

Aarti industries share price target

Aarti industries share price target 2026

जैसे नीचे टेबल में आप देख सकते हो के पिछले 22 सालों में इस शेयर ने लोगो के 1 लाख रुपए को को करीब 4.50 करोड़ बना दिया है।
अगर आप 1 लाख रुपए 22 सालों की fd में डालते तो मात्र 5 लाख बन पाता।

AssetInvestment AmountTimeMaturity
Stock Aarti1 lakh22 years4.5 cr
Fixed Deposit1 lakh22 years5 lakh
For illustration purposes only AS on 04.11.2023

आरती इंडस्ट्रीज का स्टॉक भारत के top wealth क्रिएटर्स में आने लगा है। टॉप wealth creators में सिर्फ बड़े बड़े स्टॉक्स आते है। अब इसमें आल टाइम करेक्शन आई है और अभ आपके पास एक मौका है के इसको खरीद कर रख सकते हो क्योंकि ये MRF की तरह जाने वाला शेयर है क्योंकि इसके फंडामेंटल्स बहुत स्ट्रॉन्ग हैं।

Aarti industries क्या बनाती है

Aarti industries share price target 2030

आरती इंडस्ट्रिज 1984 की कंपनी है और जिसमे ये Nitric acid और सल्फर जैसे स्पेशल कैमिकल बनाने का काम करती है। तो दोस्तो इस का कोई तोड़ नही है क्योंकि भारत सरकार किसी को भी स्पेशल कैमिकल बनाने का लाइसेंस देती नही है

और इस बिजनेस में बहत बड़े बड़े प्लांट्स लगाने पड़ते हैं जिसके लिए बहुत मोटी फंडिंग चाइए इसी बजा से इसमें आरती इंडस्ट्रीज की इसमें मोनोपॉली है ।

क्या मुझे Aarti industries share price target का शेयर खरीदना चाइए ?

दोस्तो इसके एडवांटेज देख कर आप सीधा इसको खरीदने मत निकल जाना अभी मैं आपको इसमें रिस्क फैक्टर भी बताने जा रहा हूं चलिए आगे बढ़ते हैं ।

दोस्तो किसी भी स्टॉक को खरींदे इस से पहले आपको उसका बिजनेस साइकिल समझना जरूरी होता है अगर आप स्टॉक का बिजनेस साइकिल समझ गए तो आप कभी भी स्टॉक मार्केट में नुकसान नहीं खायेंगे।

बिजनेस साइकिल क्या है बेसिकली ये ब्याज दर होती है जब भी ब्याज दर ऊपर जाती है तो केमिकल बिजनस तेज़ी के साथ नीचे जाता है , अभी ब्याज दर अपने 25 साल के हाई पर चल रहा है तो नेचुरल है के आरती इंडस्ट्रीज पे भी इसका प्रेशर आया और इसका प्राइस गिरा।

Aarti industries share price target 2027

अब जब भी इंटरेस्ट रेट वापस से कम होगा धीरे धीरे केमिकल बिजनस की सारी कम्पनी का शेयर प्राइस ऊपर जाने लगेगा । तो अभी जब ब्याज दर कम है तो इसको बाय करने का सही मौका है क्योंकि वापस से ऊपर जाने के चांस है । लेकिन जब ब्याज दर नीचे आ गया उसके बाद इसको खरीदने का कोई फायदा नही होगा।

Aarti industries share का रिस्क फैक्टर

अगर आप आरती इंडस्ट्रीज का कर्जा देखेगे तो 4000 करोड़ का कर्जा है जो के एक बड़ा रिस्क फैक्टर है । लेकिन इतनी बड़ी कंपनी है तो ऐसी कंपनीज को चलाने के लिए इतना कर्ज तो लेना ही पड़ता है ।

मेरे विचार Aarti industries share price target 2024 to 2030

आरती इंडस्ट्रीज में मेरे विचार कुछ ऐसे हैं के अगर आप इसका ऑल टाइम देखे तो इस स्टॉक ने 38% सालाना पैसा बना कर दिया है। तो इस से पता चलता है के स्टॉक काफी शानदार है । तो मेरे विचार से अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहतें हैं तो आरती इंडस्ट्रीज आपके लिए बहुत बढ़िया शेयर है आपको अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है।

लेकिन अगर आप शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर हो जनीके आप 5-6 महीने में जा साल में रिटर्न लेना है तो ये शेयर आपके लिए नही है ।

दोस्तो कैसी लगी हमारी ये पोस्ट नीचे कॉमेंट करके जरूर बताना हमारी साइट Money PuNJ पर आने का शुक्रिया फिर से आना। 🙏

अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग सीखनी है तो हमारे दूसरे आर्टिकल जरूर देखें।

Scroll to Top