Icici bank की चेक बुक कैसे अप्लाई करें

दोस्तो आज हम सीखेंगे कि आई सी आई सी बैंक की मोबाईल बैंकिंग से चेक बुक कैसे apply कर सकते हैं। इसके साथ ही इंटरनेट बैंकिंग से चेक बुक कैसे अप्लाई करते हैं वो भी सीखेंगे।

आज के इस दौर में हर कोई अपने काम काज में व्यस्त रहता है और लोगो के पास बैंक में जाने का समय बढ़ी मुश्किल से निकालना पड़ता है ।

इसीलिए आज मैं आपको बताऊंगा के आप घर बैठे अपने फोन से आई सी आई सीआई बैंक की चेक बुक अप्लाई कैसे कर सकते हो । आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप चुटकियों में खुद चेक बुक अप्लाई कर सकते हो ।

बैंक की ऐप से चैक बुक कैसे अप्लाई
Image Credits Canva

दोस्तो ऐसे तो आईसीआईसीआई बैंक वैसे तो बहुत सारी ऑनलाइन सुविधाएं देता हैं लेकिन आज हम सिर्फ चेक बुक के बारे में जानेंगे

ICICI BANK Cheque Book Apply in hindi

चलिए आगे बढ़ते हैं दोस्तो ICICI BANK में चेक बुक अप्लाई करने के लिए आपके पास 5 तरीके हैं आपको जो सही लगे वो अपना सकते हो ।

  1. आईसीआईसीआई बैंक की मोबाइल ऐप से चेक बुक अप्लाई
  2. आईसीआईसीआई की नेट बैंकिंग से चेक बुक अप्लाई
  3. आईसीआईसीआई के ATM से चेक बुक अप्लाई
  4. कस्टमर केयर पर चेक बुक अप्लाई
  5. आप व्हाट्स ऐप पर मैसेज भेज कर चेक बुक अप्लाई करना

ऊपर दिए चारों ही तरीकों से आप बिना ब्रांच जाए अपनी चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं । चलिए शुरू करते हैं

ICICI BANK की ऐप से Cheque Book कैसे अप्लाई करें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में आईसीआईसीआई बैंक की एप्लीकेशन इंस्टाल करणी होगी जिसका नाम I-mobile है ये एप्लीकेशन आपको प्लेस्टोर पर फ्री में मिल जाएगी। उसके बाद नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें |

  1. मोबाइल ऐप ओपन करें और होम पेज पर ही रहें
  2. सर्विसेज का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसको दबाए
  3. आगे आपके सामने काफी ऑप्शन होंगी लेकिन आप चेक बुक सर्विस पर दबाएं
  4. वहां आपको इश्यू चेक बुक का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसे दबाएं
  5. आगे आपको पहले कॉलम में एकाउंट नंबर सिलेक्ट करना होगा
  6. उसके बाद एड्रेस पूछेंगे उसमे दो ऑप्शन होंगी permanent address और communication address, आपको परमानेंट एड्रेस पे क्लिक करना है और सबमिट पे क्लिक करना है

फोटो के साथ समजिये चैक बुक कैसे अप्लाई करें

Step 1- मोबाइल ऐप ओपन करें और होम पेज पर ही रहें ,सर्विसेज का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसको दबाए

बैंक की ऐप से चैक बुक कैसे अप्लाई

Step 2 – आगे आपके सामने काफी ऑप्शन होंगी लेकिन आप चेक बुक सर्विस पर दबाएं

बैंक की ऐप से चैक बुक कैसे अप्लाई

Step 3- आगे आपके सामने काफी ऑप्शन होंगी लेकिन आप चेक बुक सर्विस पर दबाएं ,वहां आपको इश्यू चेक बुक का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसे दबाएं

बैंक की ऐप से चैक बुक कैसे अप्लाई

Step 4- आगे आपको पहले कॉलम में एकाउंट नंबर सिलेक्ट करना होगा

Step 5-उसके बाद एड्रेस पूछेंगे उसमे दो ऑप्शन होंगी permanent address और communication address, आपको परमानेंट एड्रेस पे क्लिक करना है

बस अब आपको सबमिट पे क्लिक करना है। आपकी चेक बुक अप्लाई हो जाएगी

इस तरह आप आईसीआईसीआई बैंक की चेक बुक आईसीआईसीआई बैंक की एप्लिकेशन से अप्लाई कर सकते हैं

Note-लेकिन दोस्तो अगर किसी कारण आपका एड्रेस चेंज हो गया है तो आप परमानेंट एड्रेस की जगह कम्युनिकेशन एड्रेस सिलेक्ट करें और वहां पर अपना नया एड्रेस डाल कर सबमिट करें।

इस परकार आपकी चेकबुक अप्लाई हो जायेगी।


इंटरनेट बैंकिंग से ICICI BANK की Cheque book कैसे APPLY करें

दोस्तो जब आप मोबाइल एप्लिकेशन से अपने खाते को देखते हो और सर्विस लेते हो तो उसे मोबाइल बैंकिंग कहते हैं लेकिन जब आप इंटरनेट पर डायरेक्ट सर्च करके नेट बैंकिंग ओपन करते हो जा कंप्यूटर पर इंटरनेट पर अपना खाता लॉगिन करते हो तो उसे इंटरनेट बैंकिंग बोलते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग से icici Bank की चेक बुक कैसे  अप्लाई करें

अगर आप आई सी आई सी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग से अपनी चेक बुक अप्लाई करना चाहते हो और आपको समझ नही आ रहा के कैसे करना है तो चलिए जानते हैं ये कैसे किया जाता है ।

इंटरनेट बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक की चेकबुक कैसे अप्लाई करें
  • अब आपको राइट साइड पर ऊपर कस्टमर सर्विस पे क्लिक करना होगा
  • निचे सर्विस रेक़ुएस्ट पे क्लिक करें
इंटरनेट बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक की चेकबुक कैसे अप्लाई करें
  • अब चेक बुक रेक़ुएस्ट दिखाई देगा उसपे क्लिक करें
इंटरनेट बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक की चेकबुक कैसे अप्लाई करें
  • अभी आपको अपना एड्रेस सेलेक्ट करना होगा जो के कम्युनिकेशन को सेलेक्ट करले
इंटरनेट बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक की चेकबुक कैसे अप्लाई करें
  • अब निचे यस पे क्लिक करें और सबमिट पे क्लिक करे
  • आगे आपको एक कन्फर्मेशन नोटिफिकेशन आएगा उसपे यस प्रोसीड पे क्लिक करें
इंटरनेट बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक की चेकबुक कैसे अप्लाई करें
  • लीजिये दोस्तों आपको चेक बुक अप्लाई हो गयी है

अगर आपका एड्रेस चेंज होगया है तो आप उसको अप्लाई करते समेह चेंज भी कर सकते हैं जब आप एड्रेस सेलेक्ट करते हैं वहां पे अल्टरनेटिव एड्रेस का ऑप्शन सेलेक्ट करना है |

एटीएम कार्ड किसे कहते हैं

आगे इसकी कन्फर्मेशन के लिए आपके एटीएम का बक्सीडे जो Gird होता है वो मांगेगा वो आप कार्ड की बक्सीडे से देख कर फइलल करदे और सबमिट क्र दें ।

इस तरह से आप आईसीआईसीआई की इण्टरनेंट बैंकिंग से चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं।


icici bank के ATM से Cheque BOOk कैसे Apply करते हैं

दोस्तों अगर आपके पास ना ही तो इंटरनेट बैंकिंग है और न ही अपने मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल की है ऐसे में चेक बुक कैसे अप्लाई करें ?

चलिए बताता हु , दोस्तों आप आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से भी चेक बुक अप्प्प्ली क्र सकते हो। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

  • सबसे पहले आप एटीएम में अपना कार्ड डालें ध्यान रखे चिप वाली साइड निचे रखें
एटीएम से चेक बुक कैसे अप्लाई करते हैं

अब आप अपनी चॉइस की भाषा चुने

एटीएम से चेक बुक कैसे अप्लाई करते हैं

इसके बाद पिन दर्ज़ करें

एटीएम से चेक बुक कैसे अप्लाई करते हैं

और अधिक विक्लप पे क्लिक करें

एटीएम से चेक बुक कैसे अप्लाई करते हैं

अब आपको अपना खता सेलेक्ट करना है सेविंग

एटीएम से चेक बुक कैसे अप्लाई करते हैं

चेक बुक अप्लाई अनुरोध की ऑप्शन पे क्लिक करें इसके बाद जे आपसे आपका अड्रेस दिखायेगा इसको क्लिक करें और आपको एक स्लिप मिलेगी इस तरह से आप एटीएम से चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं


Whats app पर चेक बुक कैसे अप्लाई करें

वत्स अप्प पे चैट कर के भी आप आईसीआईसीआई बैंक की चेक बुक अप्लाई कर सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले आईसीआईसीआई का नंबर सेव करना होगा।

  1. आईसीआईसीआई का कस्टमर केयर नंबर क्या है – दोस्तों icici Bank का कस्टमर केयर नंबर 8640086400
  2. इसको सेव करें और इस्पे हेलो का एक मैसेज भेजे
  3. आपको उत्तर आएगा तो Accept पे क्लिक करें
  4. टाइप करें चेक बुक अप्लाई
  5. आपको रिप्लाई आएगा सेलेक्ट थे अकाउंट नंबर
  6. इसको सेलेक्ट करें और रजिस्टर्ड एड्रेस पे क्लिक करें बस अब आपकी चेक बुक अप्लाई हो चुकी है


ICICI से चेक बुक प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

आईसीआईसीआई बैंक की चेक बुक मिलने में पांच दिन का समेह बताया जाता है हलके ऐसा होता नहीं क्यूंक ज्यादातर इसमें 8 से 9 दिन लग जाते हैं |


क्या मुझे आईसीआईसीआई चेक बुक तुरंत मिल सकती है?

बिलकुल आप अपनी नज़दीक की ब्रांच में जा कर पांच लीव्स की चेक बुक ले सकते हैं हलाके ब्रांच वाले अधिकतर लूस चेक प्रीमियम कस्टमर्स के लिए बचा कर रखते हैं और नार्मल क्लाइंट को लूस चेक देने में आना काहनी करते हैं लेकिन वो किसी भी कस्टमर को तुरंत चेक दे सकते हैं


आईसीआईसीआई बैंक की चेक बुक में कितने चेक होते हैं?

अगर अपने ऑनलाइन अप्लाई की है तो आपको दस लीव्स की चेक बुक मिलेगी लेकिन अगर आप ब्रांच में से उहने बोल कर अप्लाई करवाएंगे तो आप पचास और सो लीव्स की चेक बुक भी मंगवा सकते हो

क्या अनपढ़ को चेक बुक मिल सकती है?

बिलकुल अनपढ़ बंदे को चेक बुक मिल सकती है अगर उस बंदे का अंगूठा उसके खाते में साईन के तोर से अपडेट है।

आईसीआईसीआई में चेक बुक अप्लाई करने का कितना खर्चा लगता है

दोस्तों आईसीआईसीआई बैंक साल में दो बार 10-10 लीव्स की चेक बुक मुफ्त में देता है। उसके बाद वो 10 लीव्स की चेक बुक के 20 रूपये प्लस गस्त लेता है|

कैसी लगी हमारी पोस्ट दोस्तों अगर आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद फेर से आना


Scroll to Top