Tata power share price in 2025 ?

दोस्तों आज हम हम बात करेंगे TATA पावर शेयर के बारे में और जानेगे के Tata power share price in 2025 तक कहाँ तक जाने की सम्भावनाये हैं और क्या क्या फैक्टर हैं |

इस आर्टिकल की पढ़ने के बाद आप खुद decide कर पाओगे के आपको ये शेयर खीरदना चाइये जा नहीं।

टाटा पावर कंपनी के बारे में

(Tata power share price in 2025 ?)

Tata Power कंपनी 1910 में शुरू हुई थी लेकिन तब ये कंपनी का नाम tata पावर नहीं था बल्कि तब इसका नाम TATA HYDROELECTRIC POWER SUPPLY कंपनी था। फिर Tata Power कंपनी छेह साल बाद 1916 में आंध्रा पावर सप्लाई में मर्जर हुआ और अब तो सबको पता है के टाटा पावर कंपनी अब इंडिया की लीडिंग Power कंपनी बन चुकी है।

टाटा पावर कंपनी करती क्या है ? टाटा पावर कंपनी बिजली को generate करते हैं और फिर ट्रांसमिशन करते हैं उसके बाद बिजली को सप्लाई करते है। इतना ही नहीं टाटा पावर अब रिन्यूअल एनर्जी पे भी काम करते हैं। जैसे के company सोलर energy पे भी काम करने लगी है और EV व्हीकल्स पे फोकस करने लगे हैं

कंपनी का ज्यादा फोकस रिन्यूअल एनर्जी पर है जिसकी बजा से लोगो में टाटा पावर के शेयर को ले कर उत्शाह बढ़ गया है क्युकि हालीमे देश के प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी जी ने सोलर पेनल्स के बारे में बढ़ा व्यान दिया था तो हर प्रकार से देश में इस एनर्जी को ले कर उत्सुकता बढ़ गयी है।

अब अगर कंपनी का काम और इसके भविष्य को लेकर प्लान्स देखे तो काफी अच्छे हैं क्यूंक रिन्यूअल एनर्जी आने वाला फ्यूचर है। और TATA Power इसी पर काम कर रही है।

Tata power share price in 2025 (1)

Tata power share price in 2024

पिछले वर्ष के दौरान, टाटा पावर के शेयर मूल्य में काफी बदलाव देखने को मिला है 9 फरवरी, 2024 को स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम ₹412.90 पर पहुंच गया, जो साल के भीतर इसके बाजार मूल्य में शिखर का संकेत देता है।

EV को लेकर टाटा का क्या प्लान है

दोस्तों EV वेहिकल्स के बारे में तो आपको पता ही है लेकिन टाटा का इसको लेकर इतना बड़ा प्लान है जितना के TESLA का USA में है। अगर आप आज भी चेक करें तो भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक cars बनाने वाली कंपनी देखेंगे तो TATA इसमें एक नंबर पर आएगा।

अब देखा जाये तो EV कार्स में सेमि Conductors लगता है जो RENESAS बनांति हैं तो TATA ने इस कंपनी के साथ टाइप कर लिया है।
और EV CARS में बैटरी लगती है तो Tata chemicals limited Lithium इस कोशिश में हैं के वो खुद की लिथियम बैटरी बना सकें।
अब ये तो क्लियर है के EV व्हीकल्स आने वाले समेह में डिमांड में रहेंगे तो इन व्हीकल्स पर फिनान्स कोण करेगा ? TATA CAPITAL इस पर फिनान्स करेगा।

जैसे ही Tata power अपनी EV CARS सेल करता है तो इसके साथ ही वो TATA पावर का Advertisement भी करते है के भाई अगर आप EV कार ले रहे हो तो आपको चार्ज करने के लिए घर पर ही EV चार्ज स्टेशन लगवा लो जो TATA पावर लगाती है।

TATA POWER चार्ज स्टेशन भी पुरे इंडिया में तेज़ी से फ़ैल रहा है और इसका एक तरीके से एम्पायर खड़ा हो रहा है|और इस चार्ज स्टेशन के लिए इन्होने एक एप्प बनाया है और ये एप्प भी टाटा टेक्नोलॉजीज से बनाया हुआ है। अब तक आपको अंदाज़ा लग गया होगा के Tata power का ये मिशन है के ये पूरी तरह से EV पावर में शिफ्ट करने वाले है|

ऐसी ही एक और कंपनी जो पावर पर ही काम करती है और टाटा की टक्कर की है वो है Reliance power 
अगर आप Rpower share price target 2025 के बारे में पढ़ना चाहते है तो यह भी पढ़े

Read More

सोलर को लेकर Tata power

TATA पावर सोलर के प्रोजेक्ट्स लेते हैं और बड़ी बड़ी कम्पनीज को सोलर सिस्टम देते हैं और इतना ही नहीं ये सोलर सिस्टम पे फिनान्स भी करते है। और इसमें टाटा ने कोई सेक्टर नहीं रहने दिया इनका इस मार्किट में 270 से भी अधिक जिलों में बहुत बड़ा नेटवर्क है और जिनमे स्कूल , फैक्ट्री ,industrials सब है।

गाओं में माइक्रो ग्रिड्स लांच करना – अभी टाटा छोटे गाओं और कस्बो में भी माइक्रो ग्रिड्स इन्टॉल करने वाली है जिस से रेनवाल एनर्जी किस लेवल पर जाएगी आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हो। मार्च 2021 तक टाटा कंपनी 160 तक माइक्रो ग्रिड अप्लाई कर चुके हैं और तब से लेकर TATA पावर का रेवेन्यू 41 % बढ़ गया ।

AT&C losses data Tata Power Company

ये एक ऐसा घाटा है जो हर एक पावर सप्लाई कंपनी से होता ही है लेकिन अब आप पूछेंगे के atc होता क्या है चलिए मैं आपको बताता हु|उद्धारहण के तोर पे अगर बिजली के 100 यूनिट्स generate किये तो क्या वो सरे यूनिट्स काउंट होंगे ?

नहीं क्यूंक बहुत वॉर बिजली ट्रांसमिट हो जाती है जा फिर बिजली की चोरी हो जाती है तो इसमें से कुछ यूनिट्स कम हो जाते हैं|ये जितना कम लास हो उतना ही अच्छा है तो इस लास को AT C लॉस कहते हैं मैंने निचे टेबल में TATA पावर के AT C के लॉस को दिखाया है।

Financial YearAT&C Losses (%)
FY 2020-216.48%
FY 2021-2217%
Q3 FY 2023-24Not Available Yet

Tata power share के fundamentals

मैं आपके साथ TATA पावर शेयर के फंडामेंटल्स शेयर कर रहा हु जिस से आपको इसके बारे में और भी जानकारी मिल सकती है आप कंपनी के फंडामेंटल्स खुद से भी रिसर्च करें

Financial MetricMarch 2020 (₹ Crore)March 2021 (₹ Crore)March 2022 (₹ Crore)March 2023 (₹ Crore)
Total AssetsNot ProvidedNot ProvidedNot Provided1,32,106 Cr
Net Profit1,017.381,127.381,741.463,336.44
Net Sale29,136.3732,703.3142,815.6755,109.08
Promoters Holding46.86%46.86%46.86%46.9 %
Debt To Equity1.74
ROE12.6 %
ROCE-Not ProvidedNot Provided11.7%

शेयर की पोस्टिव बातें

कंपनी 31.7% का अच्छा खासा dividend पेआउट दे रही है
कंपनी पिछले पांच साल से 44.9% CAGR का प्रॉफिट ग्रोथ दे रही है जो के एक अच्छी बात है

शेयर की नेगेटिव बातें

स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 4.02 गुना पर कारोबार कर रहा है
पिछले 3 सालो में कंपनी का equity पर रिटर्न 9.47% कम है।

Tata power share price in 2025 ?

अब तक आपको समज आ गया होगा के टाटा पावर बहुत स्ट्रांग कंपनी है और अगर इस कंपनी एक बारे में एक चीज़ और बताऊ तो आप हैरान रह जाओगे के इस कंपनी ने थान लिए है के फॉसिल फ्यूल से एनर्जी बनानी ही नहीं है ये सिर्फ रिन्यूअल एनर्जी पे ही काम करेंगे। अगर आज तक देखे तो 34 % पोर्टफ़ोलीअ EV एनर्जी का है टाटा पावर प्राइस टारगेट 2025 ये 40 -50 % तक का है।

अब इनके बारे में आप लोगो ने अच्छे से पड़ लिया के TATA पावर कंपनी पूरी तरह से रिन्यूअल एनर्जी पे मोनोपली करने वाली है |और ये 2025 तक अपनी कैपेसिटी भी बढ़ा रहे हैं जो बढ़ कर 22500 मेगा बाट हो जाएगी |तो जाहर सी बात है के Tata power share price in 2025 तक बढ़ने के आसार है।

Tata power Share price in 2030 ?

इतना ही नहीं टाटा POWER अपनी डिस्ट्रीब्यूशन का एरिया भी बड़ा रहे हैं जिस में १५००० किलोमीटर का सर्कट बिजली का आर्डर लेंगे जिस से ये चालीस लाख ग्राहकों से जुड़ जायेगे। और ये करने के लिए कंपनी ने 75000 करोड़ इन्वेस्ट किआ है

कंपनी दवा कर रही है के 2030 तक इस रेशो को 80 % तक लेकर जाएगी। दोस्तों टाटा पावर कंपनी के फंडामेंटल्स देखने पर मालूम पड़ता है के ये ऐसा करने में कामयाब हो सकती है और तब TATA POWER शेयर प्राइस 2030 तक असमान की उचाई छू सकता है |

Scroll to Top