Credit cards के बारे में पूरी जानकारी Dec 2024

दोस्तो credit card इस्तेमाल करने के बहुत ज्यादा फायदे हैं । लेकिन अक्सर आम लोगो को क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल कैसे करें? यही जानना कठिन लगता है | उसका मुख्य कारण है इसके बारे में जानकारी न होना । 

जैसा कि मेरे about me सेक्शन में लिखा है मैं बैंक में जॉब करता हूं तो मेरे पास अक्सर Clients के कॉल्स आते रहते हैं और वह यही पूछते हैं कि

  • credit card का कितना बिल बना है ?
  • credit card का बिल कैसे भरें ?
  • क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे सेट करें ?
  • क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड प्वाइंट क्या होता है और ?
  • रिवार्ड पॉइंट्स से कैसे फायदा ले सकते हैं ?
  • क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे हैं ?
Credit cards के बारे में पूरी जानकारी

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैं रसदीप सिंह आपको क्रेडिट कार्ड के बारे के A to Z जानकारी देने जा रहा हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप के मन में  क्रेडिट कार्ड का कोई सवाल नही रहेगा।

क्योंकि MONEY PUNJ का मतलब है क्वालिटी और हेल्पफुल कंटेंट जिस से पढ़ने वालों का फायदा हो। चलिए अब credit card की गाइड की और बढ़ते हैं। 

Credit card क्या होता है 

दोस्तो credit card बैंक की तरफ से दिया जाने वाला एक कार्ड होता है । इस कार्ड में बैंक आपको एक अमाउंट की लिमिट बना कर देता है।

आसान भाषा में  समझाऊं तो इस कार्ड में बैंक आपको 50 हजार जा 1 लाख ( just example amount) दे देता है जिसको आप शॉपिंग करने के लिए , गाडी में तेल भरवाने के लिए , जा फिर कुछ भी खरीदने  के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।

लेकिन इसमें एक शर्त होती है के आपको क्रेडिट कार्ड से खर्च किया पैसा 45 दिन में वापस कार्ड में ही डालना होता है। ये एक तरह का बिना ब्याज के उधार होता है |

अगर आप 45 दिन के अंदर अंदर खर्च की अमाउंट को दुबारा कार्ड में ही फिल कर देते हो। तो आपको कोई भी खर्चा जा व्याज नहीं देना होता है बल्कि इस से आपके कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट्स जुड़ जाते हैं और रिवॉर्ड पॉइंट्स के फायदे मैं आपको आगे बताने वाला हूँ|

अब आपके दिमाग में आयेगा के क्रेडिट कार्ड से बैंक को क्या फायदा?  दोस्तो बहुत सारे लोग होते हैं जो क्रेडिट कार्ड की खर्च की अमाउंट को टाइम पर पे नही कर पाते तो ऐसे में वो उस अमाउंट को किश्तों में तब्दील करवा सकते हैं

और उस पर बैंक ब्याज लेता है। जा फिर कुछ लोग घर की जरूरतमंद जैसे कपड़े धोने की मशीन जा फ्रिज ऐसी चीजे क्रेडिट कार्ड से खरीद कर उस अमाउंट को किश्तों में तब्दील कर लेते हैं।  

Credit card me rewards points kya hota hai

जब आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हो तो बैंक आपको रिवार्ड पॉइंट्स के रूप में तोहफा देता हैं।

दोस्तो जब आप क्रेडिट कार्ड को शॉपिंग के लिए जा कहीं वी स्वाइप करते हो तो बैंक आपको उसके बदले में रिवार्ड पॉइंट्स देता है उदाहरण के तौर पे मेने पिछले महीने 40000 स्वाइप किया था तो मुझे बैंक ने मेरे क्रेडिट card में 2000 पॉइंट्स दिए।  

तो आप रिवार्ड पॉइंट्स से कोई प्रोडक्ट खरीद सकते हो जा फिर आप amazon का वोचर  भी ले सकते हो । मुझे 2000 पॉइंट्स से  amazon का 500 rs का वोचर मिला जिस से मैं कुछ भी खरीद सकता हूं |

1 रिवॉर्ड पॉइंट कितने ₹ के बराबर होता है?

एक रिवॉर्ड पॉइंट का कितना पैसा मिलना है , ये आपके बैंक पर निर्भर करता है जैसे के मेरे पास HDFC बैंक का milinia क्रेडिट कार्ड है जिस में मुझे एक रिवॉर्ड पॉइंट का एक रुपया मिलता है भाव के जब मेरे पास 2000 पॉइंट्स हो जाते हैं तो मुझे 2000 रूपये मिल जाते हैं |

Rewards points check kaise kare in hindi online

दोस्तों हर एक बैंक के रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने का तरीका अलग होता है मैं आपको सभी बैंको के रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने का तरीका सिखाऊंगा |

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कैसे करें

सबसे पहले आप अपने क्रेडिट कार्ड को अपनी HDfc बैंक की एप्लीकेशन में ऐड करें |उसके बाद अपनी ह्ड़फ्क बैंक की एप्लीकेशन को आपने करें जब आप लॉगिन कर लोगे तो आपको ऊपर दाएं तरफ मेनू का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें आपकी आसानी के लिए मैंने एक फोटो भी लगाई है।

उसके बाद पे पर क्लिक करें उसके बाद वहां कार्ड्स शो करेगा वहां क्लिक करें |आप हर एक स्टेप को फोटो में भी देख सकते हैं

इसके बाद आपको अपना क्रेडिट कार्ड दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें

अब स्क्रीन को स्क्रॉल करें और निचे ले कर जाये वहां आपको रिडीम रिवॉर्ड पॉइंट का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें

वहां आपसे कन्फर्मेशन मांगेगे उसको कन्फर्म करदे जिस से ये आपको एक नए पेज पर ले जायेगा

How much is 1000 credit points

वहां आपको अपने पॉइंट्स शो करेंगे और अगर आप ये सर्च कर रहे हैं के rewards points check kaise kare in हिंदी तो जहां आपको क्लियर पता चल जायेगा के आपके पास कितने रिवॉर्ड पॉइंट्स हैं |

उसके बाद निचे आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे वहां पर कैश पर क्लिक करें

अब आपको अपने टोटल रिवॉर्ड पॉइंट्स दिखाई देंगे आप जितने चाहे उतने पॉइंट्स को कैश में तब्दील कर सकते हैं जैसे मेरे पास 709 पॉइंट्स हैं तो मैंने 709 ही भर दिए और प्रोसीड पे क्लिक करना है

अब वहां पर चेक इन कर के redeem now पर क्लिक करें

बस होगया अब आपको 24 घंटे का इंतज़ार करना है आपके पैसे आपके क्रेडिट कार्ड में ही क्रेडिट कर दिए जायेंगे। अगर आपकी कुछ अमाउंट भरने वाली है तो वो अपने आप उसमे से कट हो जाएगी |

क्रेडिट कार्ड के और बेनिफिट्स

दोस्तों क्रेडिट कार्ड के और भी कई बेनिफिट्स होते हैं जिनके बारे में मैं आपको आज बताने वाला हूँ | मैंने एक एक कर सभी फायदों के बारे में बताया है |

credit card par kitna insurance milta hai

दोस्तों क्रेडिट कार्ड पर आपकोएक से दो लाख के करीब तक का फ्री जीवन बीमा मिलता है अगर परमात्मा न करे आपको कुछ हो जाता है तो आपके कार्ड पर आपकी 1 लाख तक की प्रोटेक्शन होती है लेकिन इसके लिए आपको पिछले 30 दिनों में कही भी कार्ड को स्वाइप करावया होना जरूरी है|

Credit card शपिंग पर डिस्काउंट

अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर शॉपिंग करेंगे तो आपको 5 % तक का डिस्काउंट मिलता है। कुछ कुछ चीज़ो पर आपको फ्लैट पांच पांच हज़ार तक का डिस्काउंट भी मिल जाता हैं जैसे के iphone खरीदने पर आपको सीधा 5 से 6 हज़ार का डिस्काउंट मिलता है।

क्रेडिट कार्ड से फ्यूल भरवाने पर फायदा

जैसा के आप लोग जानते हैं के गाड़ी में जा two व्हीलर वहां में तेल डलवाना हर एक की जरूरत है अगर आप क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाते हो तो आपको सरचार्ज वेव ऑफ हो जाते हैं जो के काफी फायदेमंद है और आपको 1% तक का खर्चा नहीं लगता।यह वेवर लिमिट 500 रूपये एक बिलिंग साइकिल में होती है|

फ्री मूवी टिकट

कुछ कार्ड्स से मूवी टिकट खरीदने पर आपको एक मूवी टिकट फ्री में मिलती है यह स्कीम आज कल हर एक कार्ड पर मिल रही है लेकिन लोगो को इसके बारे में पता नहीं है |जब आप Book My show पर मूवी बुक करने जाओग। वहां आपको ऑफर्स में शो करेगा कि कोनसे कार्ड्स पर एक मूवी बुकिंग पर एक फ्री मिलेग।

क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे |

दोस्तों लोग अकसर क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए बैंक में चले जाते हैं वैसे आप वहां बैंक में जा कर भी बिल पे कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो घर बैठे भी आप क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते हैं


उसके लिए सबसे आसान और तेज़ तरीका है cred इसके जरिये आप डायरेक्ट अपने गूगल पे से जा फ़ोन पे के जरिये अपने क्रेडिट कार्ड में पैसे भर सकते हैं इसका सबसे बढ़िया फायदा जहि है के ये आपको पांच दिन पहले याद करवा देता है के आपका बिल नज़दीक आ गया है।

Credit card se atm se paise kaise nikale

क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कैश निकलने से पहले यह जान लें कि ऐसा करने से आपको 2.5% से लेकर 3% तक का खर्चा लगता है। और हर क्रेडिट कार्ड कि एटीएम से withdrawl करवाने की एक लिमिट होती है आप अपनी लिमिट की हिसाब से ही एटीएम से कैश निकाल पाओगे |कैश लिमिट जानने के आपको कस्टमर केयर से बात करनी होगी |

  • एटीएम मशीन पर जाएं और अपना क्रेडिट कार्ड डालें।
  • पिन नंबर डालें जो आपके क्रेडिट कार्ड के साथ आता है।
  • कैश एडवांस विकल्प चुनें और वह राशि दर्ज करें जो आप निकालना चाहते हैं।
  • ट्रांजेक्शन को कन्फर्म करें और मशीन से नकद प्राप्त करें।

Credit card se loan kaise le

अगर आप भी ढूंढ रहे हो कि credit card से लोन कैसे ले तो आइए आपको मैं बहुत आसान तरीके बताता हूं जिस से घर बैठे आप क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकते हो.

दोस्तो हर एक बैंक में क्रेडिट कार्ड पर लोन की सुविधा होती है। आपको बस अपनी इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करनी होगी । जैसे ही आप अपनी नेट बैंकिंग के डैशबोर्ड पर आएंगे आपको नोटिफिकेशन शो होगे । ये वही नोटिफिकेशन होंगे जो आपके अकाउंट में आफर होंगे तो इनमे अगर आपको क्रेडिट कार्ड पर लोन का ऑफर शो हो रहा होगा तो आप उस पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स फिल कर दें । आपको बैंक की तरफ से एक कॉल आ जायेगा और वो फोन पर ही आपका लोन अप्रूव कर देंगे और पैसे आपके खाते ने आ जायेगे।

इस प्रकार से क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे हैं अपने इस आर्टिल्स में पढ़ा अगर आपको हमारा पेज अच्छा लगा हो तो किर्प्या इसको बुकमार्क कर रखें हम आपके लिए शानदार जानकारी जिस से आपका फायदा हो लाते रहेंगे|

Scroll to Top