डोम्स आईपीओ लेना चाइये जा नहीं (Update 9 dec 23)

दोस्तों आपको याद होगा हम बचपन में जिसके इरेजर यूज करते थे और पेंसिल भी यूज करते थे जी हाँ ये वही DOMS है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे के डोम्स के आईपीओ में पैसा लगाना चाइये जा नहीं।

अभी अगर मार्किट को देखें तो निफ्टी ने अपना ऑल टाइम हाई टच किया जिसके चलते अब बुलिश मार्केट है और इन्वेस्टर्स में जोश भरा हुआ है तो एक के बाद एक आईपीओ आ रहें हैं जैसे के आईआरडीए ,सेलो, गंधार और टाटा टेक।

टाटा टेक्नोलॉजीस के आईपीओ में लाखो लोगो ने करोड़ों में पैसा लगाया।
अब एक और आईपीओ आने वाला है जिस पर आप अपना लक आज़मा सकते हैं और अच्छा खासा प्रॉफिट बना सकते हैं चलिए बात करते हैं DOMS के आईपीओ के बारे में।

डोम्स आईपीओ की डिटेल्स
डोम्स आईपीओ की डिटेल्स

डोम्स का बिजनेस मॉडल क्या है

डोम्स 17 साल पुराणी कंपनी है जो 2006 में शुर्रू हुई। ये कंपनी DOMS के ब्रांड के अंदर ही स्टेशनरी के समान को डिजाइनिंग और डेवलपिंग करती है और स्टेशनरी के अलग अलग प्रोडक्ट्स बनाती है और सेल करती है।

31 मार्च 2023 तक के डाटा के हिसाब से डोम्स कंपनी ना सिर्फ भारत में काम करती है बल्कि 40 और देशों में भी एक्सपोर्ट करती है|इसका मतलब कंपनी एक्सपोर्ट ओरिएंटेड है , ऐसा होना किसी कंपनी के लिए बहुत अच्छी बात है|अगर कंपनी के प्राइमरी और कोर प्रोडक्ट की बात करें तो 29% शेयर कंपनी के पेंसिल और मैथेमेटिक्स टूल बॉक्स से हैं|

अगर डोम्स कंपनी के बिज़नेस मॉडल की बात करें तो डोम्स का काम आगे भी बढ़ने की ही संभावना ज्यादा है क्यूंकि आप खुद एक दफा सोचिये के पापुलेशन बढ़ रही है स्कूल्ज और कॉलेज भी बढ़ रहे हैं।। स्टेशनरी का समान तो हर एक ऑफिस में और स्कूल में हर जगा बहुत होता है। तो इसकी डिमांड तो आगे चल कर बढ़ने वाली ही है।

डोम्स आईपीओ ओपन होने की तारीख

DOMS IPO opening Date(Wed) 13 Dec 2023
DOMS IPO Closing Date(Friday) 15 Dec 2023
DOMS IPo Allotment Date(Monday) 18 Dec 2023
Share Credits To demat (Tuesday) 19 Dec 2023
Listing Date (Wed) 20 Dec 2023
Refund(Tuesday) 19 Dec 2023
डोम्स आईपीओ लिस्टिंग डेट

डोम्स के आईपीओ अनालिसिस

Share Face Value 10 per share
DOMS Price Band 750 to 790 Per Share
DOMS IPO Lot size18 Share
Doms issue Size 1200 Cr
Fresh Issue350 Cr
Offer for Sale 850 Cr
Employee Discount 75 per share
QIB Share Offer 75% >
Retail Share Offer10% >
HNI Share Offer 15% >
डोम्स आईपीओ अनालिसिस

चलिए DOMS के शेयर के एनालिसिस के बारे में बात करते हैं। DOMS कंपनी इन्वेस्टर्स से 1200 करोड़ रूपये की डिमांड कर रही है जिसमे से 29% पैसा डोम्स कंपनी के पास जायेगा और बाकि 71% पैसा सेल्लिंग शेयरिंग होल्डर्स के पास जायेगा जो भी डोम्स के बने प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं । विभोर वासने जो कि सेबी रेजिस्ट्रेड एनालिस्ट हैं उनके हिसाब से इन्वेस्टर्स का पैसा 70/30 कि रेशो के हिसाब से डीवाइड होगया है जो कि थोड़ी सी नेगेटिव बात हो सकती है

डोम्स आईपीओ के लिए कितना पैसा चाहिए

ApplicationsLots ShareAmount Required
Retail Minimum 118 14220
Retail maximum 14252 199080
HNI minimum15270 213300
HNI Maximum 701260 995400
B-HNI Min 711278 1,009,620

डोम्स आईपीओ प्रमोटर्स होल्डिंग

संतोष रसिकलाल रवेशिया, संजय मनसुखलाल राजानी, केतन मनसुखलाल राजानी चांदनी विजय सोमैया और फैब्रीका इटालियाना लैपाइज्ड एफिनी ये सभी डोम्स के प्रमोटर्स हैं|

बात करते हैं डोम्स आईपीओ प्रमोटर्स और होल्डर की। सेबी के रूल के हिसाब से एक लिस्टेड कंपनी में प्रमोटर्स 75% शेयर होल्ड क्र सकते हैं लेकिन DOMS पहले रजिस्टर्ड नहीं थी तो प्रमोटर्स 100 % होल्ड करते थे अब जब लिस्ट होने जा रही है तो अब DOMS ने इसको 75 % कर दिया |इसकी बजा से कंपनी में एक पॉजिटिव पॉइंट ऐड हो गया है क्यूंकि ऐसा होना एक अच्छीडोम्स कंपनी के फिनांकिअल्स बात है

डोम्स कंपनी के Financials

DOMS31 march 2131 mar 2231 mar 2330 sep 23
Assets 457.52497.46639.78829.46
Revenue408.79686.231216.52764.22 (6 Months)
Profit -6.0317.14102.8773.91 (6 Months)
net worth 233.61247.25337.43397.61
Borrowing 97.2784.90100.07176.38

डोम्स कंपनी के ऐसिस्टस

डोम्स कंपनी के ऐसिस्टस कि बात करें तो आप टेबल में देख सकते हैं कि 2021 से लेकर 2022 तक कंपनी के असिस्ट्स लगभग 80 % बढ़ गए हैं | एक बात आप ध्यान से चार्ट में देखें कि में कंपनी के असिस्ट्स और रेवनु दोनों करीब करीब हैं जानिके में डोम्स के असिस्ट थे और रेवनु था इसका मतलब है के कंपनी के असिस्ट्स पूरी तरह से यूज नहीं हुए। एक इन्वेस्टर के तोर पे यह ये एक बहुत अच्छी बात है।

डोम्स का रेवनु

अगर बात करें डोम्स का रेवनु की तो आप टेबल में देख सकते हैं 408 करोड़ कि सेल जो कि 2022 me बढ़ कर 686 होगी फिर 2023 में ऑलमोस्ट डबल हो गयी अभी Sep तक का डाटा है तोँ इसमें भी डोम्स कपनी 764 करोड़ का रेवन्यू जेनेरेट क्र चुकी है अगर 31 मार्च 2024 तक कि बात करें तो यह लगभग 1500 करोड़ तक जाने का आईडिया है|

डोम्स कंपनी का टैक्स के बाद का प्रॉफिट (Doms PAT)

डोम्स कंपनी का प्रॉफिट जो के टैक्स पे करने के बाद हो है उसको अगर देखा जाये तो २०२१ में ये नफ़ी में था और आप हर साल में देख सकते हैं के ये बड़ग रहा है 2022 में 3.1 % बढ़ा और फिर 2023 में 8.1 % बढ़ा और अब तक अगर देखें 9.1% बढ़ा। तो आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हैं के कंपनी का प्रॉफिट हर साल बढ़ने का कितना अच्छा इम्पैक्ट पड़ता है एक शेयर लिस्टिंग कंपनी में |

डोम्स कंपनी के उधार

जहां हमने डोम्स कंपनी की काफी अच्छी चीज़े देखि वहीं एक नेगेटिव बात भी है वो है डोम्स कंपनी के बोर्रोविंग। कंपनी में पिछले 6 महीने में ही 76 % बोर्रोविंग बढ़ गयी है जो कि एक नेगेटिव बात कह सकते हैं|क्यूंकि उधार पे व्याज जाता है जिस से कंपनी के प्रॉफिट पे कम होने का असर होता है।

डोम्स आईपीओ कंपनी का ऑब्जेक्ट क्या है

डोम्स आईपीओ कंपनी अभी आगे अपने नए नए लिखने वाले प्रोडक्ट्स जैसे के वाटर कलर पेन, हाइलाइटर और मारकर जैसे प्रोडक्ट्स की मनुफैचरिंग और प्रोडक्शन को बढ़ाना चाहती है। ये भी एक बहुत बढ़िया बात है अगर कंपनी एक्सपैंड होगी तो मुनाफा बढ़ेगा और शेयर का प्राइस भी आगे चल कर बढ़ने की संभावना है।

डोमज के बारे में आखिर में

790 पर शेयर इसका प्राइस है| टी प्लस 3 है जिसका मतलब है ये सिर्फ तीन दिनों में लिस्ट हो जायेगा | हालातो के हिसाब से देखा जाये तो अलॉटमेंट के चांस मुश्किलों है| DOMS IPO 1200 करोड़ मांग रहे हैं देखा जाये तो ज्यादा नहीं है| लिस्टिंग गेन के बारे में बात करे तो 40% -50 % से हो सकता है |क्यूंकि जहाँ पर डोम्स कंपनी की ग्रोथ के चार्ट्स अच्छे जा रहे हैं और डोम्स में पैट का मार्गन बहुत सुंदर बढ़ रहा है

तो दोस्तों जितने ज्यादा हो सके उतने एकाउंट्स में से डोम्स का आईपीओ अप्लाई करें जिस से आपको अलॉटमेंट के चान्सेस जायदा से जायदा बढ़ जाएँ।

हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट कर जरूर बताना और ऐसे मार्किट से रिलेटेड नए नए और फायदेमंद उपदटेस के लिए अपना ईमेल दाल कर सब्सक्राइब करलें और हमारा टेलीग्राम चैनल और यूट्यूब चैनल भी देख सकते हैं

धन्यवाद फिर से आना

डिस्क्लेमर – दोस्तों स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट अपने खुद के फैसले से करें क्यूंकि रिस्क और खतरा दोनों रहता है

Scroll to Top