चलिए शुरू करते हैं “ ट्रेडिंग के लिए माइंड सेट “ ट्रेडिंग का पहला अध्याय |दोस्तो अगर आप पहला आर्टिकल पढ़ कर जहां दुसरा पढ़ने आए हो तो पका आप ट्रेडिंग को लेकर सीरियस होंगे ।अगर आप सीधा इसी पोस्ट पर ए हो तो एक वॉर पहले आर्टिकल को भी पढ़ लो|अब चलो ट्रेडिंग सीखते हैं ।
ट्रेडिंग क्या है और स्टॉक मार्केट क्या है
स्टॉक मार्किट और ट्रेडिंग दोनों एक ही सीके के पहलु है लेकिन दोनों अलग अलग है आज हम ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में सीख रहे है तो हम ट्रेडिंग के बारे ही बात करेंगे। ट्रेडिंग को आसान भाषा में व्यापार कहेंगे।
देश भर में अनगिनत कंपनीज और ब्रांड्स है अब हर एक व्यक्ति के पास इतना पैसा तो होता नहीं के इन बड़ी बड़ी कंपनीज में हिस्सा डाल सकें तो इस मुश्किल को हल करने के लिए ट्रेडिंग काम में आती है । यह कंपनी अपना शेयर बना लेती है और उसका एक मार्किट प्राइस होता है।
उधार्ण के तौर पे जोमेटो कंपनी का एक शेयर 2000 रुपिए का है तो लोग उनके शेयर अपनी हैसियत के हिसाब से खरीद लेते हैं कोई 100 शेयर ले लेता है कोई 50 और फिर मार्केट डिमांड तह करती है के उस शेयर का भाव कितना बडेगा |
यदि उस कंपनी की डिमांड मार्केट में ज्यादा हो तो उसका प्राइस बढ़ जाता है यदि उसकी डिमांड कम हो जाए और ज्यादा लोग उस कंपनी के शेयर बेचने लग जाए तो उसका प्राइस कम हो जायेगा।
अभी अगर देखा जाये तो ट्रेडिंग के लिए एक अछि कंपनी के शेयर ही लेने चाइये जिस से कभी भी लोस्स ना हो। ऐसे में अच्छी कंपनी के शेयर तो बहुत महंगे है तो इस प्रॉब्लम को हल करने के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग इज़ाद हुआ।
इसका सीधा सीधा मतलब है वही शेयर जो 2000/- का है वो आप ऑप्शन में 200/- का ले सकते हो | लेकिन इसमें एक शर्त होती है के आपको कम से कम 50 जा फिर 70 शेयर लेने होंगे।
इसके इलावा वी बहत सारी चीजें हैं जो आपको जाननी होगी लेकिन शेयरों के वारे में ज्यादा जानकारी हम आज नही सीखेंगे सिर्फ उतना ही सीखेंगे जितना दिमाग में घुस जाए ।इसकी एडवांस नॉलेज हम अलग अर्टिलक्ल में बतायेगे|
ट्रेडिंग से पैसा कैसे बनायेगे
तो आप ट्रेडिंग से पैसा कैसे बनायेगे आइए बताता हु आप कम पैसों पर शेयर खरीद कर के अधिक पैसों में बेच कर आप ट्रेडिंग से पैसा बना सकते हो । यह शेयरों का लेन देन आज कल ऑनलाइन ही हो जाता है मार्किट में बहत सारी एप्लीकेशन हैं जो ट्रेडिंग को आसान बना देती है।
आप अपने मोबाइल फोन से ही कोई वी शेयर खरीद जा फिर बेच सकते हो । मोबाइल से ट्रेडिंग कैसे करनी है यह अगले किसी आर्टिकल में सीखेंगे।
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना मत भूलिए इस पर हम हर रोज़ नए नए अपडेट्स डालते रहते है |
ट्रेडिंग के गोल्डन नियम
दोस्तो अब आप सबसे पहले तो इन नियमो को रट लो क्योंकि यही नियम हैं जो आपको ट्रेडिंग में सफल बनायेगे और यही नियम है अगर फॉलो न किए तो आपका पैसा डूबा देंगे ।
होता क्या है के लोग excited हो जाते हैं और लालच कर कर के ट्रेडिंग में अपना सारा पैसा खराब कर लेते हैं वैसे वी सेबी का मानना है कि 90% लोग ट्रेडिंग में अपना पैसा खराब कर देते हैं 10% लोग इस से पैसा कमा पाते हैं इसका कारण यही रूल्स हैं और इसमें रिस्क का डिस्क्लेमर हर एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन में दिया जाने लगा |
मन में शांति
दोस्तो ट्रेडिंग में इंसान का मन बहत उत्सुक हो जाता है और थोड़ा सा मार्केट में उछाल जा गिरावट पे मन में ट्रेड करने की चूल लग जाती है । कुछ लोग पूरा पूरा दिन ट्रेड के वारे में सोचते रहते हैं ऐसे में उनके मन में बहुत सी चीजे च्लती रहती है।
मन में शांति न होने के कारण वो गलत ट्रेड ले लेते हैं और नुकसान खाते हैं ।तो सबसे पहला नियम यही है के मन में शांति बनाए रखें । इंटरनेट पर थोड़ा पढ़ लें के मन में शांति कैसे बनाते हैं ।
खुद पर भरोसा रखो
ट्रेडिंग में आपको खुद पर भरोसा रखना होगा अगर आपको लगता है कि यह बहत मुश्किल है मुझसे नही होगा तो मैं आपको बता दूं भईया मैं बहुत ऐसे लोगो को जानता हूं जो ज्यादा पढ़े लिखे नही है फिर वी ट्रेडिंग कर के साइड में 1000 -2000 रूपीस रोज पैसे बना रहे हैं । तो आप खुद पर विश्वास रखें यदि वो लोग कर सकते हैं तो आप वी कर सकते हो ।
लॉस को स्वीकार करें
दोस्तो ट्रेडिंग एक धंधा है और धंधे में कभी कमाई होती है तो कभी नुकसान वी हो जाता है । उधारण के तौर पर एक कपड़े की दुकान वाला बंदे के पास गर्मियों का स्टॉक पड़ा है वो इतना जायदा सेल नही हुआ लेकिन जब सर्दी आई तो सर्दियों का स्टॉक उसका बहत मुनाफा दे कर गया ।
जिसकी बजा से गर्मियों के स्टॉक का नुकसान वी पूरा हो गया ।लेकिन कभी भी किसी दुकानदार को अपने नुकसान की बजा से दुकान बंद करते देखा है क्या? इसी तरह ट्रेडिंग में वी आपको नुकसान हो सकता है तो इसको अपनी एगो पर नही लेना |
आप इस से कमाई भी करेंगे । लॉस को स्वीकार करना सीखे । ट्रेडिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस से लोग बहुत ही काम समेह में अमीर हुए है। तो घबराना नहीं है बस धैर्य बनाये रखें
लॉस का माइंडसेट
दोस्तो ट्रेडिंग करते वक्त मार्केट आपको लॉस देगी मान के चलो आपने 10 हजार से शुरू किया और आपका 4 हजार का लॉस हो गया तो आपको अपना माइंड शांत रखना है ये नही करना के आज लॉस हुआ और मैं आज ही इसको कवर क्रुगा ।
नही तो और बड़े लॉस आपको हो जायेगे और आप अपना सारा कैपिटल लॉस करके मार्केट से बाहर हो जाते हो । जही बजा है के लोग इसको जुआ बोलते हैं ।
आपको अपना लॉस सिलेक्ट करके रखना है मान के चलो आपने पहले ही माइंड सेट कर लो के मुझे एक ट्रेड में कितना तक लॉस झेलना है । मान लो अपने 10 हजार का ट्रेड लिया और आपका लॉस हो रहा है -200 जा फिर -300 तो आपको पहले ही डिसाइड रखना होगा के आज मैं 200 से जायदा लॉस नही जाऊंगा। अगर आपका ट्रेड 200 नफी गया तो उसी वक्त exit करदो और अगली ट्रेड के लिए सेटअप का वेट करो ।
एक ट्रेड पर फोकस करो
शुरुआत में लोगो को लगता है के वो सब कुछ करेंगे और सभी कुछ करने के चक्र में किसी में वी नहीं कर पाते। तो एक चीज डिसाइड करो मान के चलो आप ऑप्शन ट्रेडिंग में जा रहे हो तो आप उसीमे फोकस करो । एक ही प्रैक्टिस जब वार वार करोगे तो आप उसमे परफेक्ट हो जायेगे ।
लिमिटेड ट्रेड
एक दिन में 3-4 ट्रेड ही लो इस से जायदा ना लो। जहीं आपका सबर का इम्तेहान होगा जिसमे लोग फेल हो जाते हैं क्युकी मुनाफा होने पर आदमी लालच कर लेता है और एक ही दिन में बहत से पैसे शापने का सपना देख लेता है ।
जिसकी बजा से जो प्रॉफिट उसने कमाया होता है वो भी ग्वा लेता है । तो प्रॉफिट जितना भी हो उसे सबर करो। धीरे धीरे प्रॉफिट भी बढ़ जाता है ओर कैपिटल भी।
मेरे साथ ऐसा बहुत बार हुआ था जब मैं शुरू में ट्रेडिंग करने सीख रहा था मैं एक ट्रेड में जभ १००० रूपये बना लेता तो मुझे ऐसा होता था के अब आज के आज दूसरा १००० भी बना लू लेकिन उसके चक्र में जो पहले हज़ार रूपये कमाया होता था वो भी लॉस में जाता था ऐसे में दिल बहुत दुखता है।
अगर आपको ट्रेडिंग में कामयाब होना है तो इन गोल्डन रूल्स को फॉलो करना होगा । यह बहत जरूरी है ।
सीक्रेट रखो
वैसे मैं इन सब चीज़ो में विश्वाश नहीं रखता लेकिन फिर भी मैं आपको बता दू के मुझे इस रूल को करने से फर्क समज में आया । आप अगर ट्रेडिंग में अच्छा करने लगो तो अपने किसी दोस्त और रिश्तेदारों और पड़ओसिओ को हल्ला करके मैट बताओ के मैंने आज 2000/- बना लिया और महीने का 50000/- बना लिए।
जब आप कामयाब हो जाओगे तो आपको कुछ बताने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्यूंकि आपकी कामयाबी खुद शोर मचाएगी और लोग खुद आपसे पूछेंगे के ऐसा करते क्या हो|
इन रूल्स को रट लो भाई क्यूंकि यह आपकी ट्रेडिंग की जर्नी में बहुत मदद करेंगी। और हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना मत भूलिए इस पर हम हर रोज़ नए नए अपडेट्स डालते रहते है |
👆 अभी ज्वाइन करें 🙏
🙏 यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कमेंट करके जरूर बताना , पेज पर आने के लिए धन्यवाद , फिर से जरूर आना🙏