तो दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हु kaynes technology share price पर फंडामेंटल एनालिसिस जो के बहुत ही शानदार स्टॉक है जिसका आने वाले समेह में बहुत तेज़ी से बढ़ने का आसार है ।अब यह कंपनी बहुत सही प्राइस पर मिल रही है और आगे चल कर बहुत अच्छा रिटर्न बना कर दे सकती है
दोस्तों ऐसे कई सारे स्टॉक्स मार्किट में आये हैं जिनोह्णे अपने निवेशकों को गज़ब की रिटर्न दे कर चंद दिनों में अमीर बनाया है |लेकिन बहुत सारे लोग बाद में पश्ताते रहते हैं के काश हमने इसमें पहले पैसा लगाया होता।अगर आप भी ऐसे ही स्टॉक्स में इवेस्ट करना स्किप कर गए हो तो आईये आज हम पड़ते हैं kaynes technology share के बारे में।
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले डिस्क्लेमर जरूर पढ़ लें हम किसी को कोई टिप नहीं देते अगर आप को शेयर के फंडामेंटल सही लगते हैं तो आप अपनी रिसर्च कर के और अपनी मर्जी से ही इन्वेस्ट करें हमारी सलाह से कोई स्टॉक न खरीदें। हम सेबी के द्वारा रजिस्टर नहीं हैं हम ऐसे आर्टिकल सिर्फ स्टॉक स्टडी करने के लिए ही लिखते हैं।
kaynes technology कंपनी के बारे में
दोस्तों kaynes technology company चार से जयदा वर्टिकल में काम करती है जिसमे सबसे पहले आता है AUTOMOTIVE सेक्टर जिसमे 33% का रेवनु औटोमोटीवे सेक्टर से आता है इसमें कंपनी बाइक की और कारों की LED हेडलैंप, टेल लैंप बनाती है।
इसके बाद कंपनी इंडस्ट्रियल सेक्टर में इंजन कण्ट्रोल पेनल और स्ट्रीट लाइट कंट्रोलर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके बाद कंपनी रेलवे कि लिए भी छोटे छोटे प्रोडक्ट्स बनाती है , रेलवे से कंपनी को 37% का रेवनु आता है और इसके इलावा कंपनी मेडिकल में एडोस्कोपी कार्ट, XRAY मशीन और ICP सेंसर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है।
कंपनी के बारे में और जाने तो कंपनी एयरोस्पेस के लिए भी प्रोडक्ट्स बनाती है इस तरह से कंपनी का अलग अलग वर्टिकल्स में कंपनी का रेवनु बनता है।
इंडिया में अगर इलेक्ट्रॉनिक मार्किट ग्रोथ
इंडिया में अगर इलेक्ट्रॉनिक वर्टिकल का मार्किट देखा जाये तो बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है इसके कई कारण हैं जैसे के इंडिया में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की वरतो बहुत मात्रा में हो रही है।
सरकार चाहती है के ज्यादा से ज्यादा एक्सपोर्ट कर के हमारी GDP को अच्छा किया जाये इस बजा से इम्पोर्ट करने की बजाए सरकार अब एक्सपोर्ट करने पे ज्यादा ध्यान दे रही है इसीलिए लोकल डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को सपोर्ट कर रही है।
kaynes technology share price target 2025 to 2028 ?
पहले होता था के इंडिया की कंपनीज चीन से प्रोडक्ट्स इम्पोर्ट कर के इंडिया में सेल करती थी जा फिर पार्ट्स इम्पोर्ट कर के इंडिया में अस्सेम्ब्ल कर के सेल करते थे लेकीन इस कंपनी में ऐसे प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में करती है तो ऐसे में देश की economy में सहायता होती है |
kaynes technology सेमि कंडक्टर में entry
अब जल्दी ही कंपनी सेमि कंडक्टर में भी एंट्री करने जा रही है अब सेमि कंडक्टर की बात करें तो 2021 में ये 590 बिल्लिअन डॉलर की थी और अब 2030 तक बढ़ कर 913 बिलियन डॉलर की हो जायगी
जिसमे अगर आप भारत में देखे तो साल 2022 में सेमि कंडक्टर की मार्किट 27 बिलियन डॉलर थी जो के 2028 तक 80 बिलियन डॉलर हो जाएगी। जिस से इस कंपनी को बहुत फायदा होने वाला है
अगर इस कंपनी की ब्रांच्स के बारे में बात करें तो दोस्तों इस कंपनी के अलग अलग जगह पे अलग अलग ब्रांच्स हैं जिनमे कोच्ची, मानेसर , बंगलुरु, चेन्नई, मैसूरु और नई मुंबई शामिल है। तो कंपनी की मोजुदगी काफी जगह है।
कंपनी का 90 % रेवनु इंडिया से आता है और इसके इलावा 3 % नार्थ अमेरिका से , 6 % एयरूप से और 1 -1 % बाकि देशो से आता है।
kaynes technology share कंपनी के क्लाइंट्स कंपनी के साथ लम्बे समेह से काम कर रहें जिस से पता चलता है कि कंपनी पर क्लाइंट्स का विश्वाश काफी अच्छा है जो कि किसी भी कंपनी के लिए एक पॉजिटिव बात है
kaynes technology share कंपनी के बारे में CFO ने हालीमे व्यान दिया है के गलोबल मार्किट के प्लेयर त्यार रहना हम आ रहे हैं इसका मतलब है के कंपनी का आगे ग्लोबली कुछ एंट्री का प्लान है। आने वाले समेह में ये कंपनी game changer हो सकती है
kaynes technology share के फंडामेंटल्स
Year | Market Cap (₹ Cr.) | Debt | ROCE (%) | ROE (%) | Share Price (₹) | Promoter Holding (%) | Net Profit (₹ Cr.) |
---|---|---|---|---|---|---|---|
TTM | 19,896 Cr. | ₹ 278 Cr. | 21.5 % | 16.4 % | ₹ 3,113 | 24.5 | ₹ 143 Cr. |
kaynes technology कंपनी के प्रमोटर्स का % अगर आप देखोगे तो काफी अच्छा है लेकिन 2023 के मुक़ाबले इस साल प्रमोटर्स होल्डिंग थोड़ी कम हो गयी है जो के कुछ सोचने वाली बात हो सकती है।
kaynes technology share price Target 2030 ?
बात करें कंपनी के प्राइस की तो मैंने GROW से देख कर पिछले तीन साल का ग्राफ दर्शाया है जिसमे साफ दिख रहा है के शेयर का प्राइस हर महीने बढ़ ही रहा है अगर हम मोटा मति इसका प्राइस nov 2022 में इसका प्राइस 725 रुपये था और आज 9 मार्च 2024 को इसके एक शेयर का प्राइस 3112 रूपये है अब आप खुद देख सकते हैं के कंपनी आने वाले सालों में कहाँ तक जा सकती है।
kaynes technology share का Revnue , Profit और Networth
कपनी का रेवनु , प्रॉफिट और नेट वर्थ तीनो की बात करें तो तीनो ही पिछले सालो में ग्रोथ में नज़र आ रही है मैंने ग्रो से इसका चार्ट दर्शाया है आप देख सकते है और ये तीनो ही किसी भी कंपनी के जरूरी फंडामेंटल होते है। इस से स्पष्ट है के कंपनी ग्रोथ में है और आने वाले समेह में भी अच्छा ग्रोथ कर सकती है।
शेयर की पोस्टिव बातें
देनदारी के दिन 93.8 से बढ़कर 73.6 दिन हो गए हैं।
शेयर की नेगेटिव बातें
कंपनी Dividend का भुगतान नहीं कर रही है
प्रमोटर होल्डिंग में 5.74% की कमी आई है
तो दोस्तों ये था सारा स्टॉक स्टडी अब आप अपने रिसर्च से स्टॉक को जांचे और उसके बाद अपने हिसाब से इन्वेस्ट करें धन्यबाद
Author
Hi, I’m Rasdeep Singh, a professional Banker since 2016 With a strong background in banking and the stock market. 3 years Experience with ICICI Bank Ltd, 1 year with Aditya Birla Sunlife Insurance and 2 years with HDfC, Currently working in HDFC Bank LTD.
Disclaimer – ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी और स्टॉक मार्किट में क्या चल रहा है उसके बारे में है हम आपको कोई भी शेयर खीरदने और बेचने की सलाह नहीं देते। हमारा मकसद सिर्फ एजुकेशनल होता है।आप अपना पैसा इन्वेस्ट करने से पहले अपनी खुद की रिसर्च करलें |