Life insurance kya hota hai

Life Insurance एक ऐसा साधन है जो आपके और आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा देता है। इसमें आप एक राशि प्रीमियम के रूप में बीमा कंपनी को देते हैं, और इसके बदले कंपनी आपकी मृत्यु या किसी निश्चित घटना के बाद आपके परिवार को एक तय रकम देती है। यह आपके परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है, खासकर तब जब आप उनके साथ न हों। जीवन बीमा कई प्रकार का होता है, जैसे टर्म प्लान, मनी बैक प्लान, एंडोमेंट प्लान आदि। इसे लेने से आप अपने बच्चों की पढ़ाई, परिवार के भविष्य और रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों के लिए पैसे की चिंता से मुक्त हो सकते हैं।

Life insurance kyu jaruri hai

लोग इंश्योरेन्स के नाम से भागते हैं और इसे फिजुल का खर्चा मान ते हैं । लेकिन दोस्तो आपको एक छोटी सी कहानी सुनाता हूं जिस से आपको बहुत सी चीजें पता चलेगी ।

एक शहर में एक राहुल नाम का लड़का होता है उसके दो बच्चे और बीवी और उसकी विर्ध मां रहती है। राहुल घर में कमाने वाला इकलौता इंसान है और उसकी कमाई से उसके बच्चे पढ़ पा रहे हैं , उसकी मां की दवाई आती है और घर में खाना भी उसकी ही कमाई पर निर्भर होता है।

एक दिन राहुल रात को थका हारा घर आता है और आते ही उसकी आंख लग जाती है । और उसे सपना आता है के वो रात को उठा और अपने बच्चों के कमरे में जाता है वहां पर उसके बच्चे और बीवी बड़े ही सकून से सो रहे होते हैं। उनके चेहरे पे एक हल्की सी  प्यारी स्माइल होती है जो दरसाती है के वो सभी खुश हैं ।

राहुल महसूस करता है के मेरा परिवार सकून की जिंदगी जी पा रहा है तभी उसे दिखता है के उसकी बीवी का फोन रिंग करता है और उसकी पत्नी ने फोन उठाया और उसे खबर मिली के राहुल का एक सड़क हादसे में देहांत हो गया है।

उसके बाद का घर का माहोल देख कर राहुल डर जाता है और डर के मारे उसकी आंख खुल जाती है वो उठ कर बैठ जाता है और सोचता है के सच में अगर मुझे कुछ होगया तो बच्चों की पढ़ाई का क्या होगा उसकी बीमार मां और उसकी बीवी बिना किसी कमाई के कैसे घर चलाएगी?

एक तो उसके परिवार को राहुल की मौत का दुख रहेगा और ऊपर से कोई कमाई भी नही रहेगी तो घर चलाना बहुत कठिन होगा । लोन की किश्तें और घर का खर्चा मेरी बीवी अकेली ये सब कैसे संभाल पायेगी?

ये सपने ने राहुल को इंश्योरेंस वाले भाई की सलाह याद दिलवा दी । दोस्तो कोई भी नही चाहता के उसके बिना उसके परिवार में ऐसा कुछ हो लेकिन कोई ये भी भी चाहता उसके जाने के बाद उसके परिवार की ये दुर्दशा हो।

एक वार इस सपने को अपनी लाइफ के साथ जोड़ कर देखिए दोस्तो इसमें कोई भी बुरा मानने वाली बात नही है बल्कि मौत सच है और जीना झूठ। मौत कभी भी किसी को भी आ सकती है लेकिन आप ऐसा क्या कर कर जा रहे हो जिस से आपके परिवार की फाइनेशियल सिक्योरिटी हो ? अब आपको क्लियर हो गया होगा कि Life insurance kyu jaruri hai .

क्या आप नही चाहते के आपके जाने पर भी आपका परिवार फाइनेशियल मुसीबतों से न जूझे ? ऐसे में दोस्तो हर एक व्यक्ति को अपना लाइफ इंश्योरेंस करवाना  चाइए जिस से होगा ये के अगर  परमात्मा न चाहे आपको कुछ हो जाता है तो आपकी कमी तो कभी पूरी नहीं होगी लेकिन आपके पैसों  से आपका परिवार अपना गुजारा अच्छे से कर सकता है ।

Life insurance ke fayde in Hindi

ज्यादातर लोग अपना एक करोड़ का लाइफ इंश्योरेन्स करवा कर रखते हैं| अब आपके मन में सवाल होगा कि life insurance me kya hota hai ? अगर किसी बजा से वो बंदे को कुछ हो जाता है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपए मिल जाते हैं । जा फिर जितना भी इन्शुरन्स का कवर होता है उतना मिल जाता है | life insurance me kitna paisa milta hai ये इस बात पर निर्भर करता है कि इन्शुरन्स करवाते समय आपकी क्या आयु थी और आप कितने कवर के लिए एलिजिबल हैं |

दोस्तो अगर आप एक करोड़ की FD पर व्याज चेक करेंगे तो 7 से 8 % मिल जाता है जो के सालाना आपको 8 लाख रुपए व्याज मिलना शुरू हो जाएगा और अगर इसको महीने का देखें तो महीने का बन जाता है अगर आप इस्पे टैक्स भी निकल दे तब भी आपके परिवार को पचार हज़ार के करीब महीने का आने लगेगा जो के अपने परिवार को फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स से दूर करदेगा |

Which life insurance is best for me in Hindi

आज ही अपना जीवन बिमा करवाए बेशक किसी भी कंपनी से करवाए लेकिन मैं आपको कुछ सबसे अच्छी कम्पनीज के बारे में बताता हु जिनका क्लेम रेश्यो बहुत बड़ीआ है और क्लेम में कोई रुकावट नहीं होती । सबसे अच्छा और कफायती है MAXLIFE insurance इनका प्रीमियम बाकीओ से बहुत कम होता है और इनका क्लेम रेश्यो भी अच्छा है। इसके इलावा आईसीआईसीआई , HDFC और aditya birla कंपनी भी अच्छी है।

insurance करवाते समय एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी लोकल कंपनी से लाइफ इन्शुरन्स कभी न करवाए हमेशा अच्छी कंपनी और ब्रांड से ही insurance करवाए जिसका क्लेम रेश्यो भी अच्छा हो।

Insurance CompanyClaim Settlement Ratio (%)Source
Max Life Insurance ka claim 99.51Economic Times
Hdfc life insurance claim settlement ratio99.39Economic Times
Aegon Life Insuraegon life insurance claim settlement ratio99.37Economic Times
Edelweiss tokio life insurance claim settlement ratio99.20Economic Times
Bharti axa life insurance claim settlement ratio99.10BankBazaar
PNB metlife insurance claim settlement ratio99.06BankBazaar
bajaj allianz life insurance claim settlement ratio99.04BankBazaar
Tatata aia life insurance claim settlement ratio99.01BankBazaar
icici prudential life insurance claim settlement ratio97.52Join Ditto
life insurance corporation of india claim form99.34Insurance Dekho

लाइफ इन्शुरन्स कौन कौन करवा सकता है

दोस्तों लाइफ insrurance हर वो व्यक्ति करवा सकता है जो इनकम टैक्स पे करता है जा कहीं पर भी जॉब करता है जा बिज़नेस करता है। लेकिन इसके लिए आपकी उम्र बिमा कमपनी की शर्तो कि हिसाब से होनी चाइये। पचास से ज्यादा उम्र के लोगो को बहुत कमपनी यह insurance नहीं देती। और आपकी उम्र जितनी कम होगी आपको उतना ही प्रीमियम कम पे करना होगा तो ज्यादा देरी न करें

Scroll to Top