Motherson sumi share price target by 2025 To 2030

नमस्कार दोस्तों ,
आज हम बात करेंगे के Motherson Sumi share price target by 2025 तक क्या हो सकता है और क्यों हो सकता है ? आपको Motherson sumi शेयर लेना चाइये जा नहीं ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको इस अर्टिलक्ल में मिल जायगे।

इस कंपनी का नाम माँ और बेटे के गहरे रिश्ते पर निर्धारित है कंपनी ये कहती है कि वैसा ही रिश्ता कंपनी का और इसके ग्राहकों का आपस में है।

Motherson Sumi कंपनी के बारे में

Motherson sumi रियर व्यू शीशे का दुनिया का सबसे बड़ा मनुफेक्चरर है इतना ही नहीं यह कंपनी पॉलीमर पर बेस्ड इंटीरियर और एक्सटेरियर में पुरे विश्व्ब में लीडिंग कम्पनीज में आती है और भारत में तो ऑटोमोटिव सेक्टर में वायरिंग हार्नेस के सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी है।

दोस्तों जून 2022 में Motherson Sumi शेयर का नाम बदल कर Samvardhana motherson international limited रख दिया गया था लेकिन अगर आप इस शेयर को लेने जाओगे तो आप पुराना नाम से भी सर्च करोगे तो मिल जायेगा।

samvardhana motherson सिस्टम 1983 में इज़ाद हुआ था और 1993 में मार्किट में इसका शेयर लिस्ट हुआ था।
बात करें कंपनी की तो samvardhana motherson कंपनी ऑटोमोटिव कॉम्पोनेन्ट सेक्टर में विष्व की सबसे बढ़ी कंपनी में है।

Read The stock study

Motherson sumi wiring India ltd क्या करती है?

यह कंपनी के काम की बात करें तो यह चार केटेगरी में बांटी जाएगी wiring, harness vision, system modules और polymer और other.

अगर आसान भाषा में जाने तो ऑटोमोटिव मतलब गाडिओं में जो वायर इस्तेमाल होता है, प्लास्टिक इस्तेमाल होता है जा फेर पॉलीमर के इक्विपमेंट इस्तेमाल होते हैं यह सब Motherson sumi wiring बनाती है |

इसके इलावा Motherson sumi wiring हेल्थ के लिए भी प्रोडक्ट्स बनाता है लेकिन Motherson sumi wiring का मेजर रेवेनुए ऑटोमोटिव सेक्टर से ही आता है |

Motherson sumi का मार्किट शेयर कितना है

(motherson sumi wiring share price target by 2025)

Motherson sumi का मार्किट शेयर 40% का है यह बात motherson sumi की मज़बूती को दर्शाती है। क्यूंकि ज्यादातर कम्पनीज का इतना ज्यादा शेयर मार्किट में नहीं होता तो यह एक अच्छी बात है |

साल 2022 June में samvardhana motherson international Limited से वायरिंग के बिज़नेस को हटा कर नई कंपनी sumitomo wiring system LTD JV बना दी गयी थी इसकी बजा थी की कंपनी अच्छे से काम करे।

Motherson sumi wiring share price

मैंने यह शेयर 50 रूपये प्रति शेयर लिया था। आपने motherson sumi share price target by 2025 कितने में लिया है निचे कोई ऑप्शन पे दबा कर बताये |

Choose any one

Motherson sumi share price target by 2030

Motherson sumi share price target by 2025

दोस्तों ऐसे तो प्राइस टारगेट पर बहुत लोग लिखते हैं और चार्ट पर बिना फैक्ट के हर साल का प्राइस टारगेट बता दिया जाता है जैसे कंपनी के शेयर को वही चला रहे हो लेकिन आप MONEY PUNJ पर आये हैं तो आपको सही जानकारी ही दी जाएगी।

ऐसे शेयर के आने वाले सालों के प्राइस टारगेट को नहीं बताया जा सकता लेकिन कंपनी के फंडामेंटल्स से अंदाज़ा लगाया जा सकता है। अभी हम आपको बताते हैं के कोनसा फैक्ट ही जिस से लगता है के कंपनी का प्राइस Motherson Sumi share price target by 2025 To 2030 तक बढ़ सकता है |

यह कंपनी भारत की टॉप 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल PV OEMS है उनको माल सप्प्लाई करती है। इस फैक्ट से यह क्लियर है के कंपनी के पास अच्छा खासा क्लाइंट बेस है । इस कंपनी का 70% रेवन्यू इस कंपनी के टॉप 10 कस्टमर्स से आता है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल हार्नेस का मार्किट 2028 तक 2398.5 मिलियन डॉलर से बढ़ कर 7167.0 मिलियन डॉलर तक 16% CAGR से बढ़ने वाला है |आप Electric Vehicle Wiring Harness Market 2028 Industry Analysis बारे में ये सर्वे को पढ़ सकते हो|

अब कंपनी का ज्यादा सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल हार्नेस से ही होता है तो आप 2030 तक अंदाज़ा लगा सकते हो के कंपनी कहाँ तक टारगेट कर सकती है |


अपने Motherson sumi share nse शेयर किस साल में ख़रीदा था ?

Choose one option


Motherson sumi future prediction 2030 , 2035 to 2040

दोस्तों वायरिंग हार्नेस जो व्हीकल्स में लगाए जाते है वो हर एक गाडी के लिए अलग बनते हैं। अब आप सोचिये हर एक कंपनी हर साल नई नई गाड़ियां लांच करती है और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लांच होते है

Motherson sumi share price target by 2025

सभी में वायरिंग हरनेस इस्तेमाल होते हैं और motherson sumi के पास बहुत बड़ी प्रोडक्शन है जिस से अगर कबि डिमांड भी बढ़ती है तो आसानी से सप्लाई कर सकती है। इसकी बजा से motherson sumi की सेल हर दिन बढ़ रही है

अब आने वाले सालो में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का और दूसरे व्हीकल्स का भी दोर बढ़ेगा जिसकी बजा से Motherson sumi का प्राइस आने वाले सालो में बढ़ सकता है |

Motherson sumi कंपनी के फंडामेंटल्स क्या है

अगर आप कंपनी के शेयर प्राइस के चार्ट पर एक बार नज़र मरोगे तो आप देख सकते हो के कंपनी ने पिछले एक साल में खरीददारों को अच्छा return दी है।

Motherson sumi share price target by 2025
Motherson sumi share price target

दोस्तों अगर आप अभी भी देख रहे हो कि Motherson sumi share price target by 2025 क्या हो सकता है तो Motherson sumi share के फंडामेंटल चार्ट को देखो |

Financial MetricMarch 2021 (₹ Crore)March 2022 (₹ Crore)March 2023 (₹ Crore)
Total Assets156819732137
Net Profit396.20410.70487
Net Sale1,5101,6621,864
Promoters Holding61.73%61.73%61.7 %
Debt To Equity0.140.210.27
ROE39.8 %
ROCE43.8 %

दोस्तो ऊपर दिए गए चार्ट को अच्छे से देखिए और जानीए कंपनी ने पिछले कुछ सालों में क्या परफॉर्मेंस दी है अगर कंपनी के फंडामेंटल्स  स्ट्रॉन्ग है तो आपको इस चार्ट में शो हो जायेगे।

कंपनी का रेवनु चार्ट companywise , componentwise & countrywise

निचे एक तस्वीर में आपको इस कंपनी के रेवनु चार्ट शो हो रहा है जिस में countrywise और companywise और componentwise रेवनु शो किया गया है आप देख सकते हैं कितने अच्छे ब्रांड्स भी इस कंपनी के साथ काम कर रहे हैं।

Motherson sumi share price target by 2025

कंपनी की सेल अगर मेरसडीज ,ऑडी और BMW जैसे ब्रांड्स से आ रही है तो इसका मतलब है के कंपनी ने मार्किट में अपने पैर जमाये हुए हैं क्यूंक ऐसे बड़ी कम्पनीज को माल सप्लाई करना छोटे मोटे प्रोडक्शन की बस की बात नहीं है।

( Motherson sumi wiring share price target by 2025 )

दोस्तों इस कंपनी का रेवनु ऑटोमोटिव के अलग अलग केटेगरी से आता है। उदारहरण के तोर पर समझाऊं तो जैसे two व्हीलर वाहन , थ्री व्हीलर वाहन और फॉर व्हीलर वाहन और इलेक्ट्रिक व्हीकल सभी तरह के वाहनों से रेवनु आता है। ऐसे में कंपनी की डेवर्सीफिकेशन में पॉइंट्स जुड़ जाते हैं जो के एक अच्छी बात है |

शेयर की पोस्टिव बातें

कंपनी 41.5% का अच्छा डिविडेंड भुगतान बनाए रख रही है |

शेयर की नेगेटिव बातें

स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 23.6 गुना पर कारोबार कर रहा है |

दोस्तों यह शेयर के बारे में निचे दी गयी वीडियो बहुत अच्छी है आप इसे भी देख सकते हो

Motherson sumi share price target by 2025

Money Punj साइट पर आने का आपका धन्यबाद ,स्टॉक्स से रिलेटेड हमारे दूसरे आर्टिकल्स भी जरूर पढ़न। ऐसे अच्छे अच्छे शेयर के बारे में updates लेते रहने के लिए हमारा news later subsucribe जरूर करें

Scroll to Top