नमस्कार दोस्तो
आज हम सीखेगे कि option trading application में कैसे करते हैं । यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप आप्शन ट्रेडिंग खुद से करना सीख जाओगे ।
दोस्तो अभी तक आप लोगो ने पढ़ा के आप्शन ट्रेडिंग क्या होती है और ऑप्शन ट्रेडिंग के क्या नियम हैं ट्रेडिंग में इस्तेमाल करने वाले मुश्किल शब्द कोनसे हैं ।
पिछले आर्टिकल को पढ़ने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें ।
चलिए शुरू करते हैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे कैसे करते हैं । दोस्तो ट्रेडिंग करने के लिए आपको तीन चीजे चाइए होंगी ।
- एक डीमैट अकाउंट
- दूसरा 3000-4000 रूपये
- तीसरा ट्रेडिंग की नॉलेज
Demat अकाउंट के बारे में A to Z
डीमैट अकाउंट क्या होता है ? डीमैट अकाउंट का शेयर मार्केट में और ट्रेडिंग में क्या काम होता है? डीमैट अकाउंट कहां खुलता है ? डीमैट अकाउंट के लिए क्या चाइए होता है ? ये सारे सवाल आपके दिमाग में भी आ रहे होंगे। यदि हां तो चलिए आपको डीमैट अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी बताता हूं और आपके सारे स्वालों का उत्तर देता हूं ।
NSE और BSE
डीमैट अकाउंट के बारे ने जानने से पहले आपको NSE और BSE के बारे में समझना होगा । NSE मतलब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और BsE मतलब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज। यही वो organisations है जो लोगों से स्टॉक्स का लेन देन करती हैं ।
Broker कोन होते हैं
कुछ साल पहले लोग स्टॉक्स में पैसा ऑफलाइन लगाते थे। मतलब के उन्हे NSE से स्टॉक खरीदना पड़ता था लेकिन फिर ब्रोकर आए उन्होंने कहा कि भाई आप हम से संपर्क करो और घर बैठे हमे कॉल करके स्टॉक्स खरीदो ये काम के लिए आप से कुछ पैसे लेंगे।
उसके बाद जमाना बदल गया और इंटरनेट का दौर आया जिस से मार्केट में बहुत एप्लीकेशन लॉन्च हुई जिस से स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना बहूत आसान होगया। अब हर ना किसी को कॉल करनी है न ही किसी के पास जाना है।
अब बस एप्लीकेशन ओपन करें और डीमैट अकाउंट बनाए और घर बैठे स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करें। ये बहुत आसान है बस एक क्लिक में आप कोई भी स्टॉक खरीद और बेच सकते हैं। लेकिन दोस्तो जो काम पहले ब्रोकर किया करते थे अब वही काम ब्रोकर एप्लीकेशन के जरिए कर रहें हैं तो जब भी आप स्टॉक की खरीद बेच करते हैं तो आपको एप्लीकेशन में अपना ब्रोकरेज का खर्चा देना पड़ता हैं।
ट्रेडिंग में कितनी ब्रोकरेज लगती हैं ।
दोस्तो अगर आप ट्रेडिंग करते हो और आप कोई भी सोधा एक वार खरीद ते हो तो आपको 20 रूपये और इसके साथ 5-7 रूपये टैक्स देना होता है। ऐसे ही जब आप इसको वेचोगे तब भी आपको इतना ही ब्रोकरेज देना होगा।
लेकिन दोस्तो क्या आपको पता है? कि मार्केट में ऐसी बहुत एप्लिकेशन हैं जो ब्रोकरेज नही लेती। जैसे के MStock एक एप्लिकेशन है जिसमे आपको ट्रेडिंग की कोई ब्रोकरेज नही देनी पड़ती। लेकिन इसमें एक शर्त होती है ये डीमैट अकाउंट खोलते वक्त अकाउंट खोलने के पैसे लेते हैं ।
डीमैट अकाउंट क्या होता है
डीमैट अकाउंट वो अकाउंट होता है जिस से आप ट्रेडिंग करते हैं। इसमें एक वॉलेट होता है जिसमे आप फंड्स ऐड करते हो ट्रेडिंग अकाउंट में फंड्स कैसे ऐड करते हैं इसके बारे मैं आपको आगे बताता हूं। डीमैट अकाउंट खोलते वक्त ये आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड मांगता है और इसकी ऑनलाइन वेरिफिकेशन भी होती है।
जब आपका ट्रेडिंग अकाउंट बन जायेगा तब आप इसमें ट्रेडिंग कर सकते हैं। तो यदि आप भी घर बैठे ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो “Demat account कैसे खोल सकते हैं ” आर्टिकल पढ़िए।
दोस्तो जब आपका डीमैट अकाउंट बन जायेगा तब आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा । इसमें काफी इंडेक्स होते हैं जैसे के NIFTY 50 , Bank nifty, और Fin Nifty जैसे कई इंडेक्स होते हैं जैसे के मैने फोटो में दिखाया है आप देख सकते हो।
ट्रेडिंग में इंडेक्स क्या होते हैं
दोस्तो ट्रेडिंग करने के लिए एक ट्रेडर के पास क्या होना चाइए? दोस्तो उसके पास हर एक कंपनी की जानकारी अच्छे से होनी चाइए जो मार्केट में टॉप कंपनीज है उनका हर वक्त खबर रखना पड़ता है लेकिन अब हर एक बंदे के पास ना तो इतना स्मेह होता है के वो बैठ कर पूरा दिन रिसर्च करे कि कोनसी कंपनी में ट्रेडिंग करें और ना ही लोगो का इंटरेस्ट बनता है।
इसीलिए इस समस्या का समाधान है ये निफ्टी फिफ्टी और सेंसेक्स जैसे इंडेक्स इनमे क्या होता है कि देश भर की बड़ी बड़ी कंपनीज शॉर्ट करी होती है। ये वो कंपनी होती है जिनके पास मार्केट में सबसे बढ़िया होल्ड होता है ।
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें
आप सोच रहे होंगे के भाई आखिर ट्रेडिंग कैसे करते हैं वो कब बताओगे। दोस्तो सीखते हैं कि आखिर ऑप्शन ट्रेडिंग करते कैसे हैं । दोस्तो वैसे तो मार्केट में बहुत सी एप्लीकेशन हैं जिनके जरिए आप ट्रेडिंग कर सकते हो लेकिन आज मैं आपको सबसे आसान और फास्ट ट्रेडिंग app Grow App में ट्रेडिंग करके बताऊंगा।
ग्रो app में पैसे कैसे add करें
दोस्तो जैसे ही आप ट्रेडिंग अकाउंट बना लोगे तो आपको इसके वॉलेट में पैसे add करने होंगे । धैर्य रखिए ये पूरी तरह से safe है।
- ग्रो app में पैसे add करने के लिए सबसे पहले दाएं हाथ ऊपर कॉर्नर में एक सर्कल दिखाई देगा उसपे क्लिक कीजिए
- जहां पर आपको ग्रो बैलेंस Add money का ऑप्शन दिखाई देगा इसपे क्लिक करें।
- आगे आपको फिर से नीचे Add money का ऑप्शन दिखाई देगा । इस पर क्लिक करें।
- अब आपको आगे रूपये डालने होंगे अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो कम से कम 5000 डालें वैसे आप अपनी मर्जी से वी एड कर सकते हों। मैं जहां 1000 रूपये एड करके दिखता हूं।
- नीचे पेमेंट कैसे add करना है वो आप खुद सिलेक्ट कर सकते हो । आप इसमें सभी पेमेंट मैथड यूज कर सकते हो हम जहां गूगल पे सिलेक्ट करेंगे
- नीचे बैंक सिलेक्ट कर लें और एड पे क्लिक करें।
- आगे गूगल पे पेज ओपन हो जायेगा वहां से आप वही अकाउंट सिलेक्ट करना जो ग्रो app में अपने वेरिफाई किया हुआ है और कोई दूसरा सिलेक्ट न करें।
- और पे पे क्लिक करें पिन डालें और आप देखेंगे के पेमेंट एड हो चुका है ।
दोस्तो इस तरह से आप ग्रो app में फंड्स एड कर सकते हैं अब आप ट्रेडिंग में इन्वेस्ट कर सकते हो ।
कॉल जा पुट बाय कैसे करें
दोस्तो अभी हम देखेंगे की कॉल जा पुट कैसे बाय करते हैं। दोस्तो इस सेक्शन को ध्यान से पढ़िए गा क्योंकि असली खेल अब शुरू होगा अगर इसमें चूक कर गए तो आपका नुकसान भी हो सकता है तो इसको अच्छे से ध्यान से पढ़िएगा।
जैसे ही आप ग्रो app की होम पेज पे आयेगे तो आपको कोई एक इंडेक्स सिलेक्ट करना होगा जिसमे आप ट्रेडिंग करना चाहते हो । अगर आप निफ्टी 50 सिलेक्ट करोगे तो आपको 50 शेयरों का एक लोट लेना होगा अगर आप बैंक निफ्टी में जाओगे तो आपको 15 शेयर का लोट लेना होगा।
आज हम निफ्टी 50 में आप्शन ट्रेडिंग करके देखेंगे। क्योंकि अगर आप नए हैं और पहली वार ट्रेडिंग कर रहें हैं तो निफ्टी 50 में जाए क्योंकि इसमें लॉस के चांस कम होते हैं क्योंकि कैंडल्स उतनी तेज़ी से ऊपर नीचे नही जाती जितनी बैंक निफ्टी में जाती है ।
जब आप निफ्टी 50 पे क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा जैसा मैंने फोटो में दिखाया है । जहां आपको ऑप्शन चैन का मेनू दिखेगा उसपे क्लिक करें । अब आपके सामने मार्केट का लाइव प्राइस आने लगेगा।
दोस्तो अब आपको बाय कॉल जा पुट इंडेक्स की एक्सपायरी देख कर ही करनी है क्योंकि इसे आपको उतने दिनों का होल्ड करने का बेनिफ्टी मिल जाता है मान के चलो ऊपर एक्सपायरी 5 जनवरी दिख रही है और आज 1 जनवरी है तो आपके पास 5 दिन है जब तक आप शेयर को होल्ड कर सकते है उसके बाद ये एक्सपायर हो जायेगा मतलब खत्म वेस्ट ओके टाटा बाय बाय।
चलिए मजाक एक तरफ आगे बढ़ते हैं दोस्तो आप जितनी दूर की तारीख की एक्सपायरी लोगे उसकी कॉल उतनी ही महंगी मिलेगी। तो आप नजदीक की एक्सपायरी ले जैसे के हम इसमें Dec 28 की एक्सपायरी सिलेक्ट करेंगे
अब आपको इसमें कॉल प्राइस और पुट प्राइस दिखेगा अगर मार्केट ऊपर जाने के आसार है तो आप कॉल बाय करेंगे और अगर मार्केट नीचे जाने की उम्मीद है तो आप पुट बाय करेंगे। दोस्तों मैंने आपको समझाने के लिए कॉल को हरा और पुट को पिले रंग में हाईलाइट किआ है।
चलिए बात करते हैं कॉल और पुट कैसे बाय करते हैं दोस्तो मान के चलो की मार्केट ऊपर जायेगी । तो आपको जहां पर बीच में एक लाइन में प्राइस दिखेगा वो मार्केट का चल रहा प्राइस होता हैं जैसे के अब 21443 शो हो रहा हैऔर अब आपको लगता है के मार्केट 21550 पे जायेगा तो आप 21550 के प्राइस को सिलेक्ट करें
क्लिक करने बाद आपको सेल और बाय दो ऑप्शन दिखाई देंगे आपको बाय पे सिलेक्ट करना है ।अब आपको ऊपर डिलीवरी और interaday दिखाई देगा । आपको ऊपर एक्सपायरी की डेट वी दिखाई देगी।
दोस्तो अगर आप डिलीवरी सीलक्ट करते हैं तो आपकी वैलिडिटी रहेगी 28 dec अगर आप intradey सिलेक्ट करेंगे तो आपको आज के आज ही बेचना पड़ेगा चाहे आपको नुकसान हो रहा हो चाहे फायदा ।
आगे आपको QTY का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आपको सिलेक्ट करना होगा के आप कितने लोट से ट्रेड करना चाहते हो इसमें मिनिमम आपको एक लोट माने 50 शेयर लेने अनिवार्य होते है। यदि आप नए हैं तो आप एक ही लोट लोजिये ।
उसके बाद आपको प्राइस मार्केट का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा दोस्तो आप ऊपर निक्टी 50 के पास देख सकते हैं के शेयर का प्राइस 61.50 रूपये दिख रहा है यदी आपको लोट अपने हिसाब से बाय करना है तो आप At market पे क्लिक करें और आप अपना प्राइस डाल दें मान लो अपने 60 डाल दिया तो होगा ये के जब प्राइस 60 होगा तो अपने आप आपको लोट बाय हो जायेगा।
लेकिन यदी आप नए हैं तो इन चक्रों में न पड़े और at maket को ऐसे ही रहने दे इससे जो मार्केट का प्राइस चल रहा है उसी पे आपको साथ ही लोट ऑर्डर मिल जायेगा ।
अभी आप नीचे देखिए एक तरफ आपको आपका वॉलेट बैलेंस दिखाई देगा दूसरी तरफ आपको Approx Req अमाउंट दिखाई देगी इसका मतलब है के आपको इसने पैसे लगाने पड़ेंगे एक लोट बाय करने के लिए।
दोस्तो अब आप बाय बटन pe क्लिक करें और आप देखे के आपका ऑर्डर बाय हो जायेगा अब आपको बैक कर के होम पेज पे आ जाना है ।
ग्रो में पोजिशन कैसे देखते हैं
दोस्तो होम पेज पे आपको पोजिशन का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। इसको सील्क्ट करें और वहां आपको दिखाई देगा कि आपको कितना फायदा और नुकसान हो रहा है यदी + में ग्रीन अक्षर आ रहे हैं तो उतना फायदा आपको हो रहा है और यदि लाल अक्षर में है तो उतना नुकसान आपको हो रहा है।
दोस्तो जैसे के आप देख सकते हैं के फायदा हो रहा है यदी आपको लगे के इतना प्रॉफिट काफी है तब आपको वहीं पे Exit All का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। इस्पे क्लिक कीजिए और जहां आपके सामने एग्जिट का ऑप्शन दिखाई देगा इसको क्लिक करें।
Exit पे क्लिक करने के बाद आपको At the market प्राइस पे ही बेचना हो तो सीधे सेल पे क्लिक करें और आपके शेयर सेल हो जायेगे और आपका प्रॉफिट आपके demat account में आ जायेगा।
यदी आपको लगता है के मार्केट में प्राइस कबी 60 हो रहा है तो कुछ ही पल में 65 पे भी का कर बापस आ रहा है तो आप at the market पे क्लिक करके 65 जा 64 जितना आपको लगे उतना सील्कट करें तो जैसे ही शेयर का प्राइस 64 जायेगा अपने आप सेल हो जायेगा और मुनाफा आपकी जेब में ओह सॉरी आपके डीमैट अकाउंट में।
ऑप्शन ट्रेडिंग में Stop loss क्या होता है और स्टॉप लॉस कैसे लगाते हैं
तो दोस्तो जहां तक आपको ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करना है का प्रोसेस पता चल गया होगा अगर कोई भी सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं । अब हम समझेंगे के Stop loss कैसे लगाते हैं
दोस्तों नए ट्रेडरों को हमेशा स्टॉप लोस्स लगा कर ही ट्रेडिंग करनी चाइये। स्टॉप लोस्स का क्या फायदा होता है मैं आपको बताता हु। जब भी आप कोई ट्रेड बाये करते हो
तो आपको पता होना चाइये के यदि आप नुकसान कहते हो तो आप कितने तक नुकसान झेल सकते हो और दोस्तों आपको पता होना चाइये के आप कितने तक का प्रॉफिट करना है अगर ये दो चीज़े आप फिक्स करके चलोगे तो आपका ट्रेडिंग में कभी कैपिटल नील नहीं होगा
अक्सर लोग गलती करते हैं जब फायदा होता दिख रहा होता है तो उनको लालच हो जाता है के थोड़े से और बढ़ जाने देता हु फेर सेल करुगा दोस्तों इसी चक्र में वो होल्ड कर लेते हैं और उतने में मार्किट निचे जाने लगती है तो नुक्सान होने लगता है तो सोचते हैं के चलो मार्किट बापस से ऊपर आएगी दोस्तों इसी चक्र में वो अपना सारा कैपिटल खो लेते है। ऐसा कभी न करें।
इस से बचने का उपाए स्टॉप लोस्स है जब भी आप ट्रेड बाये करें पुरे तरीके से जानकारी करके करें और स्टॉप पे मिनमम लगा लें के जब शेयर ६० से निचे जायेगा तो अपने आप सेल हो जाय और जब शेयर ६५ तक पोहंच गया तब भी सेल हो जाये। इस से होगा जे के आपका लोस्स और प्रॉफिट फिक्स रहेग।
दोस्तों इस चैप्टर में इतना ही बाकि हम आगे सीखेंगे तो आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना