प्रधानमंत्री सूर्यदेय योजना से बड़ने वाले शेयर
दोस्तो 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदर में प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर था और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मोदी जी ने एक ऐलान किया कि वह एक करोड़ घरों की छत पर सोलर सिस्टम लगाएंगे और वह भी बिल्कुल मुफ्त। इससे फालतू के बिजली के बिलों से राहत मिलेगी और देश में सोलर एनर्जी को एंपावरमेंट मिलेगी।
दोस्तों जैसे कि आपको पता ही है जब भी सरकार किसी क्षेत्र को लेकर कोई बड़ा फैसला लेती है तो उसे क्षेत्र से संबंधित सारे शेर और स्टॉक सभी में भारी उछाल देखने को मिलता है।
जैसे की हाल ही में मोदी जी और मालदीव में जो कंट्रोवर्सी हुई उसे इजी माय शेयर ट्रिप का शेयर काफी बढ़ गया और आगे भी उसके बढ़ाने के आसार जारी है
मोदी जी की सूर्योदय योजना क्या है
दोस्तों ऐसे तो प्रधानमंत्री जी बहुत सारी योजनाएं लेकर आते रहते हैं लेकिन कल मोदी जी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर लौट के बाद उन्होंने एक वादा किया है कि वह एक करोड़ घरों पर सोलर सिस्टम लगाएंगे जिससे होगा यह की सोलर सिस्टम के साथ संबंधित सारे स्टॉक और शेयर में उछाल देखने को मिल सकता हैं|
उनका यह मिशन है कि वह एक करोड़ लोगों का बिजली का बिल बचेगा ।
सूर्योदय योजना का ऐलान क्या है
तो दोस्तों आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं इसको जाने ना दे जल्दी से जल्दी उन स्टॉक में रिसर्च करें जिसमें सोलर सिस्टम का बिजनेस हो |मैं आपको आज 2 ऐसे शेयर बताऊंगा जो सोलर सिस्टम के साथ जुड़े हुए हैं और और यह शेयर आने वाले समय में बढ़ सकते हैं ।
सोलर सिस्टम क्या होता है
सोलर सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जो सूरज से आने वाली किरणों को बिजली में कनवर्ट कर आपके घर में इलेक्ट्रिसिटी भेजता है। बहुत लोगो के घरों के ऊपर अपने बढ़ी बढ़ी काले रंग की प्लेट्स देखी होगी वो सोलर सिस्टम के पैनल्स होते हैं जो सूरज से ऊर्जा लेते हैं।
सोलर सिस्टम से बिजली की बचत कैसे होती है
सोलर सिस्टम सूरज की एनर्जी से बिजली बना कर उपभोगता को प्रदान करता है जिस से घर में आने वाली डायरेक्ट इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं पड़ती।
सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है
दोस्तो ऐसे तो सोलर सिस्टम लगाने में जो खर्चा आता है वो आपके घर के हिसाब से होता है।लेकिन सोलर सिस्टम घर में लगाने का औसतन खर्चा 50 हजार से 1 लाख तक होता है और ये घर के साइज और वॉट के हिसाब से ज्यादा वी होता है।
सोलर सिस्टम की सरकारी फीस में कटौती
दोस्तो सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने हाली में सोलर सिस्टम की एप्लीकेशन फीस पर 80% का कटा किया है और भारत सरकार इस पर सब्सिडी भी देती है।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से कौन से स्टॉक बढ़ेंगे
मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है तो उनकी कही बात से शेयर में उछाल जा गिरावट आना कोई बड़ी बात नहीं है । ऐसे ही अब सूर्योदय योजना से भी हो सकता है के कुछ शेयर अप जाए।
मैं आपको 2 ऐसे शेयर बताता हूं जिनका भाव सूर्योदय योजना से ऊपर को जा सकता है मैं आपको उन शेयरों के बारे में मोटा मोटा बताता हूं जिनको आप सर्च कर खुद से देख सकते हो।
जैसा के डाटा कहता है के इंडिया का 61% एनर्जी सोलर सिस्टम से आता है तो अब भारत सरकार इसमें इन्वेस्ट भी करेगी और इसके साथ जुड़े शेयरों में तेजी आने की संबवाना है
टाटा पावर कंपनी शेयर प्राइस टारगेट
टाटा पावर कंपनी एनर्जी को तरह तरह से तयार करती है और एनर्जी को डिस्ट्रीब्यूट करती है और ट्रांसमिट केटी है।
अभी हालीमी इनके और भी रिसोर्सेज बढ़ गए हैं जैसे के इलेक्ट्रिक स्कूटर और सोलर पैनल। तो आपको क्लियर हो गया होगा के टाटा पावर सोलर एनर्जी पे भी काम करती है। तो इसके भाव बढ़ने के आसार हो सकते हैं।
टाटा पावर कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 2025
दोस्तो अगर बात करें टाटा पावर कंपनी टारगेट 2025 की तो तब तक कंपनी का टीचा है कि कम्पनी 100% एनर्जी रिन्यूअल सोर्सेज से बनाना चाहते हैं।
इनका EV एनर्जी में और सोलर सिस्टम में कोई compititon नही है भाव के काफी अच्छा कर रहे हैं। जैसा के में नीचे ग्राफ में दिखाया है
बाकी इसके बारे में डिटेल में पढ़िए
अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर
दोस्तो अडानी ग्रीन एनर्जी दूसरा शेयर है जो मोदी की की सूर्योदय योजना से वाले स्मह में बढ़ सकता है।
अडानी ग्रीन एनर्जी भी रयूजेबल सोर्सेज से एनर्जी जेनरेट करता है और डिस्ट्रीब्यूट करता है।
अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस टारगेट 2025
अभी हलीमे अडानी ग्रीन एनर्जी ने ग्लोबल बांड्स से 5 मिलियन का फंड रेस किया है। दोस्तो अडानी ग्रीन एनर्जी 45 गीगाबाइट के प्लांट लगाने जा रहा है और इस से कम्पनी का रिवेन्यू बढ़ेगा इतना ही नहीं इस शेयर का प्राइस बढ़ने का आसार भी है।
इस शेयर को डीटेल में पढ़िए।
Disclaimer – तो दोस्तो ये मैंने अपनी रिसर्च के हिसाब से दो शेयर उठाए हैं जो मुझे लगता है के भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 हैं आप अपनी रिसर्च कर खुद से फैंसला ले कर ही इन्वेस्ट करें ।
धन्यवाद
Author
Hi, I’m Rasdeep Singh, a professional Banker since 2016 With a strong background in banking and the stock market. 3 years Experience with ICICI Bank Ltd, 1 year with Aditya Birla Sunlife Insurance and 3 years with HDfC, Currently working in HDFC Bank LTD.