Private bank me job kaise paye in Hindi ( जानिए एक प्रोफेशनल बैंकर से )

दोस्तो मैं रसदीप सिंह प्रोफेशनल बैंकर आपके लिए लेख ले कर आया हूं जिस में मैं आपको बताऊंगा के बैंक में जॉब कैसे पाए |

दोस्तो जब मुझे बैंक में 2 साल हो गए थे तो मैंने दुसरे बैंकों में बहुत सी इंटरव्यू दी और हर एक बैंक में मेरी हर इंटरव्यू क्लियर रही। ऐसी कौनसी बात थी जो मैं हर एक इंटरव्यू को क्रैक कर जाता था ?

अगर आपने मेरा ये लेख पूरा पढ़ लिया तो आपको बैंक में नौकरी लेना चुटकी का खेल लगेगा। मैं इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स और सीक्रेट्स बताने वाला हूं जिनके ज़रिए मैं आज प्राइवेट बैंक में अच्छी जॉब कर रहा हूं।

Private Bank me job kaise paye

(प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए क्या करें)

दोस्तो मार्केट में बहुत से प्राइवेट बैंक आ चुके हैं जिनसे नौकरी पाने की ऑपर्च्युनिटी बढ़ गई है। क्योंकि प्राइवेट बैंक में हर वक्त हायरिंग चलती रहती है। उनमें से कुछ लीडिंग बैंक की लिस्ट नीचे दी गई है

दोस्तो ये सभी बैंक ज्यादातर हर एक शहर में होते हैं और इनमें किसी न किसी बैंक में हायरिंग ओपन ही होती है। तो इनमे नोकरी के लिए आपको आखिर करना क्या होगा।

Private bank me job ke liye qualification

(प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए क्वालिफिकेशन)

बैंक में जॉब करने के लिए आपकी Qualification कम से कम Graduate होनी चाइए वो चाहे किसी भी स्ट्रीम में क्यों न हो । स्टडी के बाद आपका कोई Gap नही होना चाइए ।

और आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 से ज्यादा न हो। आप पर कोई पुलिस मुकदमा न हुआ हो और आप भारत के नागरिक हो। बस ये कुछ बातें हैं जो बैंक में जॉब करने के लिए जरूरी होती है

मैं जो भी बता रहा हूं सब अपने एक्सपीरियंस से बता रहा हूं मैने 50 से भी अधिक लोगो की जाब ऐसे लगवाई है तो निश्चिंत हो कर  स्टेप्स को फॉलो करें

अगर आपको प्राइवेट बैंक में जॉब चाइए तो सबसे पहले आपको अपना एक CV तयार करना होगा और एक अच्छा प्रोफेशन CV बनाए और इसको एक फाइल में लगा कर ही रखें ।

cv kaise banaye mobile se

CV बनाने के लिए मैं आपको एक बहुत अच्छा एप्लीकेशन सजेस्ट कर रहा हूं | इस के जरिये आप खुद से अपना cv आसानी से बना सकते हैं |

Private bank Job Contact Number

(प्राइवेट बैंक जॉब कांटेक्ट नंबर)

इसके बाद आपको एक एक कर हर एक ब्रांच में जाना है और वहां उस बैंक का कोई भी Employee हो उसे बोलना है के आपको इंटरव्यू के लिए ब्रांच मैनेजर से मिलना है ये सुन कर वो आपको ब्रांच मैनेजर के पास भेज देगा।

अब ब्रांच मैनेजर को आपको बोलना है कि सिर मैं आपकी बैंक में जॉब करने के लिए इंट्रेस्टीड हूं ये मेरा CV है क्या आप मेरी हेल्प कर सकते हो?

ये सुन कर वो आपको हा ही बोलेगा और आपकी इंटरव्यू लेगा अब आप सोच रहे होंगे के बैंक में जॉब के लिए इंटरव्यू कैसे दें ? इसके बारे में आगे बताता हूं ।

अगर वो आपको बोले कि नही अभी कोई वेकेंसी नही है तो उन्हे बोलिए के सिर प्लीज किसी और ब्रांच में पूछ दो क्योंकि इनके और ब्रांच में लिंक होते हैं और जहां कहीं भी रिक्वायरमेंट होती ये रिकमेंड कर देते हैं।

Private Bank me Job ke liye Interview kaise de

(बैंक में जॉब के लिए इंटरव्यू कैसे दे )

दोस्तो मैं आपको सीखाउगा के बैंक में नोकरी के लिए इंटरव्यू कैसे दी जाती है।

private bank me job kaise paye बैंक में जॉब

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर

  • फॉर्मल कपड़े पा कर ही इंटरव्यू देने जाए अगर हो सके तो टाई जरूर लगाएं
  • कोई भी बात ऐसे न बोले के आप उन्हे ऑर्डर दे रहे हो
  • Active हो कर बैठे और कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दें
  • वे आपसे आपकी फैमिली के बारे में पूछेंगे और आपके बैकग्राउंड में भी डिस्कस करेंगे।
  • अधिकतर बैंक की इंटरव्यू में पूछते हैं के आप बैंक के बारे में क्या जानते हो तो आप उन्हे बताए के बैंक ऐसी आर्गेनाइजेशन होती है जो पैसे का लेन देन करती है। जिसमे अलग अलग प्रोडक्ट्स जैसे एकाउंट्स और लोन होते हैं ।
  • इसके बाद वो आपसे पूछेंगे के आप बैंक क्यों ज्वाइन करना चाहते हो तो आप पूरे जनून से बोलिए के मैं अपना करियर बैंकिंग लाइन में बनाना चाहता हूं और आपका बैंक में joining कर मेरी नॉलेज और स्किल दोनो बड़ेगा।
  • इसके बाद वो आपको डराने की कोशिश करेंगे के जहां पर प्रेशर बहुत होता है और आपको टारगेट करने पड़ेंगे फलां ढिमका लेकिन वहां पर उन्हे कहना के सिर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो प्रेशर तो झेलना ही पड़ता है और जब प्रेशर में भी अच्छा परफॉर्म करें तब आयेगा मजा
  • अगर आप कॉन्फिडेंस से जवाब दे दोगे तो आपको नोकरी मिलने से कोई नही रोक सकता। आपको उन्हे ज्कीन दिलाना है कि आप सेलज की जॉब कर सकते हो और आप लोगो से बात कर सकते हो
  • अगर वो आपको पूछे के टारगेट कैसे पूरे करोगे तो आप बोलना के सिर एटीएम के पास खड़ जाऊंगा और आने वाले क्लाइंट्स की हेल्प करूंगा जैसे ही कस्टमर खुश होगा तो उनसे प्रोडक्ट्स पिच कर लूंगा।
  • इसके इलावा आप उन्हे अपने ideas शेयर करना जिस से आप बैंक में अच्छा बिजनस कैसे लाओगे ये बताना भले ही वो सारी बातें आप बाद में ना ही करना क्योंकि काम जब आप करोगे तो आप खुद अपने हिसाब से करोगे।
  • अगर आपका इंटरव्यू सही रहा आपने अपना कॉन्फिडेंस दिखा दिया तो अगले 10 दिनों में आपकी ज्वाइनिंग हो जायेगी और आप काम पर होंगे ये प्रोसेस सिर्फ फ्रेशर के लिए है।

आप हमारे टेलीग्राम चैनल पे ज्वाइन करें और हमारी साइट पर जुड़े रहिए क्योंकि जहां पर हम आपको जॉब के रिलेटिड नोटिफिकेशन देते रहेंगे।

Private Bank me Job Kaise Milti hai ?

बैंक में जॉब कैसे पाए?

तो दोस्तो अब मैं आपको बताता हूं कि आप बिना ब्रांच जाए घर बैठे भी बैंक की नोकरी अप्लाई कर सकते हो मेने नीचे कुछ बैंक के लिंक दिए हैं

जिन्हे आप विजिट करें अपना cv डायरेक्ट बैंक के HR को भेज सकते हो और बाकी का प्रोसेस वो खुद क्रेवा देते हैं।

  • Hdfc में जॉब कैसे पाएं 👉 Apply now
  • icici में जॉब कैसे पाएं 👉 Apply now
  • Axis बैंक में जॉब कैसे पाएं 👉 Apply now
  • kotak Mahindra बैंक में जॉब कैसे पाएं👉 Apply now
  • Au बैंक में जॉब कैसे पाएं 👉 Apply now
  • Yes बैंक में जॉब कैसे पाएं 👉Apply now
  • Idfc बैंक में जॉब कैसे पाएं 👉 Apply now
  • Indusind बैंक में जॉब कैसे पाएं👉 Apply now
  • Bandan बैंक में जॉब कैसे पाएं 👉Apply now
  • Federak बैंक में जॉब कैसे पाएं 👉 Apply now

इस तरह आपको इनका ऑफिशियल वेबसाइट पे करियर सेक्शन मिल जायेगा जहां पर आपको सब दिखाई देगा के कोन कोन सी पोजिशन बैंक में खाली है|

और मैं किस में सूटेबल बैठ सकता हूं।वहां पर आप डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हो और वहां आपके साथ डायरेक्ट HR बात करेगा और आपकी रिक्रूटमेंट खुद करेगा

बैंक में सीधा बढ़ी पॉजिशन पर कैसे ज्वाइन करें

अगर आप डायरेक्ट किसी बड़ी पोजीशन पर जाना चाहते हैं तो आपको बैंक का एक साल का एक स्पेशल कोर्स करना होगा जिसका लिंक मैं आपको शेयर कर देता हु। जिसकी फीस काफी ज्यादा होती है ये फीस लगभग 2 से 5 लाख करीब होती है|

मैं आपको आईसीआईसीआई बैंक का ये प्रोग्राम का लिंक दे रहा हु जिस पर आप साडी डिटेल्स देख सकते हो और एनरोल व्ही कर सकते हो

Third Party से बैंक में जॉब कैसे मिलेगी

दोस्तों ऐसी बहुत सी अप्पिकेशन है जो जॉबस के बारे में आपको नोटिफिकेशन भेजती है जिनमे से Naukri एक है जिस पर आप अपनी प्रोफाइल बना कर स्व अपलोड करदें उसके बाद आपकी योग्यता के अनुसार आपको कॉल्स आने लग जायगी।

लेकिन इसमें ज्यादातर कंसल्टेंसी वाले कॉल्स करते हैं और आपसे मोटा कमिशन लेते हैं किर्प्या आप इन सब चीज़ो से बचें जो रास्ता मैंने आपको बताया है वो फॉलो करें , इसमें आपका एक रूपया भी खर्चा नहीं आएगा |

Bank me Job के क्या फायदे होते हैं

bank me job kaise paye

दोस्तो हर इंसान चाहता है के वो पढ़ लिख कर व्हाइट कलर जॉब करे और अपने माता पिता का सहारा बने। हर इंसान के अपने सपने होते हैं ।

लेकिन बेरुजगारी इतनी बढ़ गई है कि कुछ बेचारे पढ़े लिखे लोग भी मजदूरी करते हैं जा कुछ लोग स्ट्रेस ले कर बैठ जाते हैं ।

दोस्तो अब इंटरनेट पर पहली वार एक ऐसा आर्टिकल आ चुका है जो आपकी जिंदगी बदल देगा आपको बैंक में अच्छी खासी नोकरी दिलवा देगा ।

वैसे तो नोकरी बहुत तरह की होती है लेकिन सबसे बढ़िया नोकरी बैंक की होती है बैंक में नोकरी करने के कुछ फायदे नीचे बताए गए हैं


Private Bank की Salary कितनी होती है?

private bank m job kaise paye

बात करें प्राइवेट बैंक की सैलरी की तो मेरे तजुर्बे के मुताबिक जब कोई फ्रेशर बैंक में जॉब स्टार्ट करता है तो उसे 10 से 12 हजार रुपए तक की सैलरी मिलती है जो के फिक्स होती है जो मिलती ही मिलती है।

जब मैंने 2016 में बैंक में जॉब शुरू करी थी मेरी पहले 3 महीने आठ हजार सैलरी आई थी। उसके बाद धीरे धीरे दो साल तक मेरी सैलरी 13 हजार होगई थी इसके साथ जब भी मैं अपना टारगेट अचीव कर लेता था।

तो मुझे इंसेंटिव भी मिलता था जो लगभग 8 से 9 हजार हर महीने आना शुरू होगया था तो कुल मिला कर मुझे 22 से लेकर 24 हजार तक की कमाई एवरेज हो जाती थी।

जब मैने बैंक चेंज किया तो मुझे मेरे पैकेज के हिसाब से 40% हाइक मिल गई और मेरी फिक्स सैलरी 13 हजार से बढ़ कर 23 हजार हो गई और इंसेंटिव जहां पर भी था जो मेरी परफॉर्मेंस पे डिपेंड करता था ।

उसके बाद मुझे किसी और बैंक से ऑफर आया तो मुझे वहां पर पैकेज फिर से बढ़ कर मिल रहा था तो मैं उधर शिफ्ट होगया वहां पर मेरी सैलरी करीब 28 हजार फिक्स हो गई थी ।

1 साल काम करने के बाद मुझे फिर एक और बैंक में जॉब मिल गई जहां पर अब मेरी सैलरी 38 हजार है । तो दोस्तो आपने देखा मैंने कैसे शिफ्ट कर के 4 साल में अपनी सैलरी 8 हजार से 38 हजार तक कर ली है ।

सबसे अच्छी Salary कौन सा Bank देता है?

वैसे तो बैंक में सैलरी आपके तरुजबे के हिसाब से मिलती है लेकिन फिर भी अगर आप मुझसे पूछना चाहते हो के सबसे अच्छी सैलरी कौन सा बैंक देता है? तो मैं आपको बता दूँ की स्माल फाइनेंस बैंक्स सबसे अछि सेलरी देते हैं क्यूंकि उहने एम्प्लॉयीज चईये जो अच्छा काम करे।

सरकारी बैंक में कितनी सैलरी मिलती है

प्राइवेट सेक्टर में आप अच्छी ग्रोथ कर सकते हो। लेकिन भाई साहब सरकारी बैंकों के तो कहने ही क्या। उनकी स्टार्टिंग सैलरी 50 हजार तक होती है और फिर एक ही बैंक में रहना होता है वही पर आपकी प्रोम्शन होती रहती है और धीरे धीरे आप 2ए2 लाख महीने की सैलरी पे पोहंच जाते हो ।

रिस्पेक्ट और रूतवा

दोस्तो बैंक में नोकरी करते मुझे एक चीज का एहसास हुआ भले ही शुरू में मेरी सैलरी कम थी भले ही मैं बैंक में फील्ड जॉब में था और बहुत मुश्किल काम कर रहा था।

private bank m job kaise paye

लेकिन जब से मेरी नोकरी बैंक में लगी है तबसे मेरे रिश्तेदारों में और पड़ोस में सभी में मेरी रिस्पेक्ट बढ़ गई। सभी को मैं बैंक में लगा एक काबिल बेटा लगने लगा जो पढ़े लिखे लोगो के बीच रहता है ।

और सबसे हसी वाली बात ये है के मेरे रिश्तेदार जो मुझे निठला कहते थे अब अपने बच्चो के करियर के बारे में मुझे सलाह लेने लगे और बैंक में कोई भी काम हो तो मुझसे हेल्प लेते हैं ।

और ये होना सुभाविक है क्योंकि सच में आप जब बैंक में जॉब करते हो तो आप बड़े लोगो के साथ मिलते हो कहते हैं ना कि जैसी संगत वैसी रंगत ।

दोस्तो बड़े लोगो में रहने से आपका सोच का दायरा बढ़ जाता है और सोच बड़ी कर ही दुनिया के सभी कामयाब आदमी अपना रुतबा बड़ा कर लेते हैं ।

इस तरह बैंक में नोकरी करने का सबसे बड़ा फायदा मुझे सोसायटी में और समाज में इज्जत मिली और मेरी पर्सनल ग्रोथ भी हुई।

बैंक में बोनस क्या होता है और बोनस क्यों दिया जाता है

दोस्तो जब बैंक में आप एक ठीक ठाक पोजिशन पर आ जाते हो तो आपको हर साल बैंक बोनस देता है जो डिपेंड करता है के अपने पूरा साल कैसे परफॉर्म किया अपने कितना टारगेट अचीव किया।

bank me job kaise paye

अगर आपकी रेटिंग बैंक में अच्छी मिल जाए तो बोनस करीब 1 लाख से लेकर 5ए6 लाख तक मिलता है और ये पोजिशन के हिसाब से बढ़ और कम भी हो सकता है ।

बैंक में प्रमोशन कैसे होती है

बैंक में एक सिस्टम होता है जिसे बोलते हैं रेटिंग सिस्टम। कोई भी एम्प्लॉय अगर लगातार 2 साल बेस्ट रेटिंग ले जाता है तो उसे बैंक परमोट कर देता है और उसकी पोजिशन up हो जाती है और साथ ही सैलरी भी बढ़ जाती है।

बैंक के खर्चे पर दुनिया कैसे घूमें

bank me job kaise paye

दोस्तो ये एक सबसे अधबुद फायदा है प्राइवेट बैंकों में टाइम टू टाइम कुछ कांटेस्ट आते रहते हैं जिनमे आपको दिए गए पीरियड में कुछ टारगेट अचीव करना होता है।

जब आप ऐसा कर लेते हो तो बैंक आपको गिफ्ट्स और ट्रॉफीज देता है इतना ही नहीं इसके इलावा कुछ कांटेस्ट घूमने के लिए आते है जिनको जीतने के बाद बैंक आपको बिलकुल मुफ्त में कहीं न कहीं घूमने भेजता है ।

बैंक इन कॉन्टेस्ट् के विनर्स को अच्छी अच्छी जगा पर भेजता है। मैं बैंक के कांटेस्ट से बहुत घुमा हूं जिस पर मेरा एक रुपया भी नही लगा और ये इवेंट्स बहुत शानदार होते हैं बैंक इन पर बहुत पैसा खर्च करता है ।

मैं अंडमान निकोबार , मालदीव जैसे टूरिस्ट प्लेसिस में एक एक हफ्ते के लिए भी घूम कर आया हूं वो भी बैंक के कांटेस्ट जरिए , मेरी टैक्सी का खर्चा , मेरी जहाज की टिकट , एयरपोर्ट पर vip लाउंज , होटल का बिल , खाने का बिल, और भी जो भी खर्चा सारे का सारा बैंक ने पे किया।

डिमांडिंग प्रोडक्ट्स

दोस्तो बैंक का काम है फाइनेंस के प्रोडक्ट्स सेल करना जैसे के हाउस लोन , पर्सनल लोन, बिजनेस लोन , बिजनेस लिमिट , क्रेडिट कार्ड , इंटरनेशनल कार्ड्स, फॉरेक्स, सेविंग अकाउंट , करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट , रिकरिंग डिपोस्ट, म्यूचुअल फंड , sip, और इंश्योरेंस ।

ये सभी ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो लोगो की जरूरत बन गए हैं और इनकी जरूरत रहती दुनिया तक रहेगी तो बैंक में आपके प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जिनकी मार्केट डिमांड है इसलिए आपकी जॉब सेफ हैं और आपका काम भी हमेशा निकलता रहेगा ।

पर्सनेलिटी डेवलपमेंट

private bank me job kaise paye

बैंक में जॉब कर आपकी फाइनेंशियल ग्रोथ जो होनी है वो होनी ही है इसके साथ आपकी पर्सनल ग्रोथ भी अच्छी हो जायेगी क्योंकि जब आप एक ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हो

जिसमे सिर्फ पैसे की बात हो रही हो पैसों के प्रोडक्ट्स हो तो तो ऐसे में आपकी नॉलेज धीरे धीरे बड़ने लगेगी और आप एक साल बाद देखोगे के अपने बोलने का चलने का स्टाइल इम्प्रूव होगया है।

जब आप अच्छे क्लाइंट्स को मिलते हो और अपने बैंक के बारे में बताते हो और रोज ऐसा करते हो तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाता है। इसके साथ ही आपको पता चलेगा के आपकी ड्रेसिंग सेन्स भी इम्प्रूव होगी है।

अच्छी संगत

private bank m job kaise paye

दोस्तो अगर आप बैंक में जॉब करोगे तो आपको ज्यादातर मेहनत करने वाले लोग मिलेंगे जो सिर्फ ग्रोथ की और देखते हैं इस से आप बुरी संगत में जाने का वक्त ही नहीं मिलेगा। अच्छी संगत आपको अच्छा सिखाएगी और आप जिंदगी में आगे बढ़ोगे।

एक उधारण देता हूं। एक वार एक बाज पंछी का बच्चा एक मुर्गी के फार्म में गिर जाता है उसकी बाज मां उसे लेने नही आती तो मुर्गी फार्म का ऑनर उसे मुर्गियों के साथ ही रख लेता है ।

जब वो बड़ा हो जाता है तो मुर्गी फार्म का ऑनर उसे खुले में उड़ने के लिए छोड़ देता है लेकिन दोस्तो वो बाज का बच्चा नहीं उड़ता क्योंकि उसकी संगत मुर्गियों की रही थी

जिसकी बजा से उसका माइंड सेट होगया के वो नही उड़ सकता। तो संगत का असर हमेशा पढ़ता है जब आप बैंक में रहोगे तो आपको अच्छी संगत मिलेगी और आप अपनी जिंदगी में ऊंचा उड़ने के बारे ही सोचोगे।

बैंक की छुट्टी कैसे होती है?

अब बात करते हैं छुट्टियों की दोस्तो बैंक में सबसे बढ़िया बाद ये होती है के आपको संडे को तो छूटी होगी ही इसके साथ हर दूसरे और चौथे शनिवार भी छुट्टी मिलेगी।

इसके हिसाब से आप महीने में 24 दिन ही काम करोगे। और इतना ही नहीं जो भी सरकारी छुट्टी होती है आपको बैंक में भी भी छुट्टी मिलेगी।

इसके इलावा आपको 15 दिनों की मैंडेट लीव वी मिलती है जो साल में आपको लेनी ही पड़ती है । अगर आप किसी मेडिकल कंडीशन में फस गए हो तो आपको मेडिकल छुट्टी भी मिलेगी। आप महीने में एक जा दो कैजुअल लीव भी ले सकते हो।

बैंक में फ्री का इंश्योरेंस

bank me job kaise paye

बैंक में जॉब करने का एक फायदा ये भी है के आपको फ्री में 5 लाख तक का मेडिकल इंश्योरेंस मिलता है जो अलग अलग बैंको में अलग अलग होता है।

किसी में कम और किसी में ज्यादा। भगवान न करे अगर आपको किसी भी परकार की मेडीकल इमरजेंसी हो जाए तो हॉस्पिटल में आने वाला हर एक खर्चा बैंक करेगा।

मेरे साथ बैंक में जॉब करते 2 वार एक्सीडेंट हुआ जिसकी बजा से मेरा 50 हजार का नुकसान हुआ लेकिन जैसे ही मैं ठीक हुआ मैंने अपने मेडिकल क्लेम भरे और बैंक को भेज दिए 7 दिन के अंदर मुझे सारा पैसा वापस मिल गया।

अब तो कैश लेस सुभीदा भी आने लगी है आपको सीधा अपना इंश्योरेंस नंबर बताना है और हॉस्पिटल में होने वाला खर्चा आपके insurance से खुद काट लेते हैं।

बैंक में नोकरी करने के नुकसान

दोस्तो ऐसा नहीं है के बैंक में नोकरी करने के सिर्फ फायदे ही फायदे हैं जहां पर कुछ ड्रॉबैक्स भी हैं जो नीचे बताए हैं

bank me job kaise paye

कॉरप्रेट पॉलिटिक्स

दोस्तो ये पॉलिटिक्स हर जगा होती है ऐसे ही ये बैंको में भी मिलेगी। कुछ लोग होते हैं जिनको बॉस लोगो की चापलूसी करने में मजा आता है और वो लोग अपनी मीठी जुबान और चापलूसी कर ही अपनी तर्रकी करते जाते हैं। ऐसे लोगो से दूर रहें और अपने काम में ध्यान रखें।

बैंक में छुट्टी लेना

वैसे तो बैंक में कैजुअल और सिक लीव सिस्टम में मिलती है लेकिन उनको सिस्टम में पंच करना होता है और अप्रूवल के लिए जाति है बॉस के पास , कई वार होता ये है के आपका बॉस खडूस होता है और वो लीव अप्रूव नही करता और आपको छुट्टी पे बोलता है ये एक नुकसान रहता है के बैंक में छुट्टी लेना कई वार मुश्किल हो जाता है।

बैंक में कितना प्रैशर होता है

private bank me job kaise paye

अपने बहुत वार सुना होगा कि बैंक में काम करना मुश्किल है लेकिन क्यों मुश्किल है मैं बताता हूं दोस्तो मैं आपको बताता हु के बैंक में कितना प्रैशर होता है ।

आपको हर रोज सुबह एक टारगेट दे दिया जाता है जिसे दिन ढलने से पहले पूरा करना होता है कई बार तो ये टास्क सिस्टम में ही करना होता है लेकिन कई वार ये टारगेट बाहर जा कर करना होता है।

जिसमे fd, account और इंश्योरेन्स etc सेल करने होती है। इतना ही नहीं आपको टाइम टू टाइम पूरा दिन बॉस बार बार पूछता भी रहता है के आपके टारगेट का क्या हुआ? और अगर किसी कारण वश आप टारगेट न कर पाएं तो शाम की मीटिंग में आपको खरी खोटी भी सुनाई जाती है ।

What is Bank Feild Job

(बैंक में फील्ड जॉब क्या होता है )

मैं प्राइवेट बैंक में ब्रांच मैनेजर कैसे बन सकता हूं?

बैंक में अंदर बैठ कर काम करने वाली जॉब आपको बहुत साल मेहनत करने के बाद ही मिलती है जा फिर अपने पढ़ाई ही इतनी की है के आपको अंदर बैठ कर करने वाली जॉब मिल जाए।

बैंक में अधिकतर जॉब फील्ड जॉब होती है आपको बाहर जा कर कस्टमर को बैंक के प्रोडक्ट्स लेने के लिए कनविंस करना पढ़ता है। नए लोग जो फ्रेशर ज्वाइन करते हैं उनके पास क्लाइंट बेस नही होता तो वो क्लाइंट्स ढूंढने शॉप to शाप जाते हैं जो के बहुत मुश्किल काम होता है।

मैने खुद शुरू के 2 साल ऐसे शाप to शाप काम किया फिर धीरे धीरे आपका एक क्लाइंट बेस बनता है फिर आप उन्हीं क्लाइंट्स से रेफरेंस ले कर काम कर सकते हैं तो अगर आप फ्रेशर हैं और बैंक में आने के बारे सोच रहें है तो भाई मेरी बात याद रखना बैंक में शुरू में आपको मार्केटिंग करनी पड़ती है ।

अगर आप भी फील्ड अफसर बनाना चाहते हैं और ढूंढ रहे हैं के बैंक में फील्ड अफसर जॉब कैसे पाए तो पूरा आर्टिकल पढ़ें

प्रमोशन स्ट्रेस

अगर आप अच्छा काम कर रहे हो और आपकी प्रोम्शन ना मिले तो आपको कैसा महसूस होगा? कई बार कुछ ऐसा ही होता है बैंक की इंडस्ट्री में भी। दोस्तो कई बार आप अच्छी रेटिंग भी ले लेते हो लेकिन आपको प्रमोट नही करते क्योंकि चापलूसी करने बंदे प्रमोट जल्दी हो जाते है भले ही उनका काम ऐसे कम हो । ऐसा तब ही होता है जब आपकी प्रोमोशन रिकमेंडेशन पे डिपेंड करती हो ।

कस्टमर बुरा बर्ताव

कई बार कोई कस्टमर को बैंक की बजा से कोई नुकसान झेलना पड़ जाता है तो ऐसे में कस्टमर ब्रांच में आ कर हल्ला गुल्ला मचाने लगता है और बुरा भला भी बोलता है तो अगर आप बैंक में जॉब करने के बारे में सोच रहे हो तो भाई माइंड सेट कर लो ये सिचुएशन भी आ सकती है|

बैंक में कोन कोन सी जॉब होती है

बैंक में बहुत सारी प्रोफाइल्स होती है अलग अलग प्रोफाइल का अलग अलग काम, सैलरी और ग्रोथ अलग होती है । मैं आपको कुछ ऐसी प्रोफाइल्स बताता हूं जो बैंको में अधिकतर मशहूर होती है।

बैंक में Sales officer और बैंक में सेल्स का क्या काम होता है?

ये प्रोफाइल ज्यादातर फ्रेशर को मिलती है जिनकी सैलरी करीब 10 से 12 हजार होती है इसे मार्केट में जा कर क्लाइंट्स लाने होते हैं और अपना टारगेट पूरा करना होता है । इस प्रोफाइल पे आप अच्छा इंसेंटिव कमा सकते हो।

बैंक में ब्रांच सेल मैनेजर

सेल्स ऑफिसर की प्रोफाइल को हैंडल करने के लिए एक ब्रांच सेल मैनेजर रखा जाता है जिसका काम सेल्स ऑफिसर की रिपोर्टिंग लेना और उनसे काम निकलवाना होता है। इसे BSM वी बोलते हैं

इसकी शुरुआती सैलरी 30 से 40 हजार की होती है इसे मार्केट में कवि कबार जाना पड़ता है लेकिन इसका मार्केट जाना जरूरी नहीं होता इसे सिर्फ अपने नीचे SO से काम निकलवाना होता है।

बैंक में डिप्टी मैनेजर

हर एक ब्रांच में दो तरह के डिपार्टमेंट होते हैं एक सेल्स का एक ऑपरेशन का होता है। SO और BSM जिन्हे मार्केट में जाना पड़ता है वो सेल्स में आते हैं और जो ब्रांच के अंदर बैठ कर ब्रांच का काम भी करते हैं ।

और बैंक आए लोगो को सेल्स भी करते हैं वो ऑपरेशन वाले होते है तो हर एक ब्रांच के ऑपरेशन में जो सबसे हाई authority बंदा होता है वो होता है डिप्टी मैनेजर ।

इसकी सैलरी 50 हजार से ऊपर तक की होती है और इसे अपनी ऑपरेशन की टीम से काम करवाना होता है। और ब्रांच में जो कस्टमर के काम होते है वो सब हैंडल करना होता है।


प्राइवेट बैंक में क्लर्क कैसे बने? प्राइवेट बैंक में क्लर्क की सैलरी कितनी होती है?

बैंक में क्लर्क की जॉब सबसे मुश्किल होती है क्योंकि ब्रांच में जमा होने वाला सारा कैश वही डिपोजिट करता है। अगर एक भी नोट इधर उधर हो जाए तो उसे शाम तक कैश पूरा करना पड़ता है चाहे वो अपनी जेब से ही क्यों न दे।अब आप सोच रहे होंगे के प्राइवेट बैंक में क्लर्क की सैलरी कितनी होती है? एक क्लर्क की जॉब में आपको 20-25 हजार तक की सैलरी मिल जाती है ।

ब्रांच मैनेजर का क्या काम होता है?

अब बारी है ब्रांच हेड की जो पूरी ब्रांच का कर्ता धरता होता है। उसका अलग केबिन होता है और पूरी ब्रांच सेल्स और ऑपरेशन दोनो उसे रिपोर्टिंग करते हैं ।अभी आपके मन में आ रहा होगा के प्राइवेट बैंक में ब्रांच मैनेजर की सैलरी कितनी होती है ?,एक ब्रांच हेड की सैलरी 1 लाख से लेकर 2 -3 लाख तक हो सकती है डिपेंड करता है उसके एक्सपीरियंस से।

मैं प्राइवेट बैंक में ब्रांच मैनेजर कैसे बन सकता हूं?

दोस्तों प्राइवेट बैंक में मैनेजर बनाना बहुत मुश्किल काम होता है इसके लिए आपको फील्ड का अच्छा खासा एक्सपीरियंस होना जरूरी होता है इसके साथ ही आपको बैंक के ओप्रशन की अच्छे से जानकारी होनी अनिवार्य होती है।

आपका जॉब ट्रैक बिलकुल सही होना चाइये और यदि आप एक ही बैंक में कई साल मेहनत करेंगे और हर साल अच्छा परफॉर्म करेंगे तब आठ से नो सालों में आप ब्रांच मैनेजर की पॉजिशन हासिल करने काबिल होते हैं।

ब्रांच मैनेजर से ऊंचा कौन होता है?

अगर आप प्राइवेट बैंक में पूछ रहें हैं के ब्रांच मैनेजर से ऊंचा कोण होता है तो वो होता है क्लस्टर हेड। एक क्लस्टर हेड के अंडर दस से बीस ब्रांच मैनेजर होते हैं

बैंक में गोल्ड लोन ऑफिसर

ज्यादातर बैंक गोल्ड लोन करते हैं तो उन्हें एक ऐसा employee चाइए होता है जो गोल्ड लोन के लिए कस्टमर ले कर आता है ।इसकी सैलरी काम से कम 25 से 30 हज़ार होती है |

बैंक में पर्सनल लोन करने वाली जॉब

एक प्रोफाइल ऐसी होती है जो सिर्फ पर्सनल लोन ही करते हैं और इनका टारगेट सिर्फ पर्सनल लोन का होता है ब्रांच इन्हे लीड्स देती है और इन्हे लोगो को कॉम्प्रोमाइज करना होता है के आप लोन ले लें। इनकी सैलरी 13 से 17 हजार होती है और इनको भी इंसेंटिव मिलता है।

प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक में अंतर्

मैंने अपने करियर में दोनों बैंक में काम किया है। अभी आप सोचोगे के अगर सरकारी बैंक में जॉब मिल गयी थी तो प्राइवेट में क्यों गए ? दोस्तों मैंने सरकारी बैंक में इन्सुरेंस में काम कीआ था और ये जॉब आसानी से मिल जाती है। तब मुझे सरकारी बैंक में नज़दीक से उनके काम करने का ढंग पता चला।


सरकारी बैंक में काम का माहौल –

दोस्तों मैंने जो एक्सपीरियंस किया तो वो न तो खराब था न ही ज्यादा अच्छ। वे लोग कस्टमर्स से नार्मल पेश आते हैं।

जैसा के हमे सुनने को मिलता है के सरकारी बैंको में कर्मचारी अचे से बर्ताव नहीं करते ऐसा बिलकुल भी नहीं थ। लेकिन हां एक आधा कर्मचारी ऐसा करता वि है

और ऐसे लोग हर जगा होते है। लेकिन एक चीज़ जो सरकारी बैंक की अच्छी है वो है के उनके टारगेट नहीं होते अगर होते हैं तो बहुत आसान होते हैं थोड़े से एफ्फोर्ड डालने पर काम निकल जाता है।

और अगर आपको छुट्टी चाइये तो रिपोर्टिंग मैनेजर को रिक्वेस्ट नहीं करनी पड़ती।

प्राइवेट बैंक में काम का माहौल –

और वहीं अगर प्राइवेट बैंक की बात करें तो इसमें सबसे पहले तो सुभह एक मीटिंग करते हैं और उसमे पिछले दिन में टारगेट पूरे न होने पे डांट पड़ती है और फिर आज क्या करोगे इस चीज़ पर एम्प्लोयी से कमिटमेंट ली जाती है।

उसके बाद व्ही पूरा दिन कॉन्फ्रेंस कॉल्स चलती रहती है जिनमे सीनियर्स पूछते रहते हैं के टारगेट पूरा हुआ जा नहीं। इतना प्रेशर होता है के पूरा दिन मार्किट में जा कर क्लाइंट ढूंढ़ने पड़ते हैं|

और रात के सात आठ हर दिन बजते हैं शाम को भी मैनेजर रिपोर्टिंग लेता है और डांट देता है। ऐसे में आपको छुट्टी लेनी हो तो भूल जाइये भाई। और ये सभ चीज़े मैं अपने एक्सपीरियंस से बता रहा हूँ

दोस्तों सरकारी बैंक में और प्राइवेट बैंक में काम करने के ढंग में जमीन आस्मां का अंतर् है हो सकता है मेरी राइ इसमें अलग हो लेकिन ये सचाई है।

इस परकार बैंक में कई तरह की जॉब प्रोफाइल्स होती है जिनमे आप जॉब ले सकते हो। और मेहनत कर आगे बढ़ सकते हो।

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो किरपा करके इसे अपने व्हाट्स एप स्टेटस पे जरूर शेयर करें हम आपको ये जानकारी बिलकुल मुफ्त में दे रहें हैं तो प्लीज आप इसे शेयर कर हमारी मदद करें।

प्राइवेट में सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

जनवरी 2024 तक प्राइवेट में सबसे बड़ा बैंक HDFC BANK LTD है


बिना एग्जाम के ग्रेजुएशन के बाद बैंक जॉब कैसे मिल सकता है?

बिना एग्जाम के अगर आप किसी बैंक में जॉब करना चाहते हो तो आपको सेल्स में प्राइवेट बैंको में जॉब मिल सकती है। जिसका प्रोसेस सिर्फ आपकी इंटरव्यू होती है अगर अपने इंटरव्यू क्लियर कर्ली तो बिना एग्जाम दिए बैंक में आपकी जॉब मिल जाएगी


क्या प्राइवेट बैंकर बनना मुश्किल है?

नहीं। अगर आप प्राइवेट बैंकर बनाना चाहते हैं तो ये बहुत आसान है लेकिन जब आपको प्राइवेट बैंक में काम मिलता है वो करना बहुत कठिन होता है क्यूंकि उसमे प्रेशर और सेल्स टारगेट होते हैं |


मैं प्राइवेट बैंक में ब्रांच मैनेजर कैसे बन सकता हूं?

दोस्तों प्राइवेट बैंक में मैनेजर बनाना बहुत मुश्किल काम होता है इसके लिए आपको फील्ड का अच्छा खासा एक्सपीरियंस होना जरूरी होता है इसके साथ ही आपको बैंक के ओप्रशन की अच्छे से जानकारी होनी अनिवार्य होती है।

हमारी साइट पर आने का आपका धन्यवाद 🙏 फिर से जरूर आना

Scroll to Top