टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर 2030 तक कितना Price होने की संभावना हो सकती है।

दोस्तो , आज हम बात करेंगे Tata Technologies ipo allotment की ओपनिंग के वारे में। जब bid लगी थी तो इसका प्राइस क्या था और आज जब ओपनिंग हो गई है तो टाटा टेक्नोलॉजी का ipo कितने प्रतिशत गेन हुआ है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आगे 2024,2025,2026 ,2027,2028 तक टाटा टेक्नोलॉजी का कितना Price होने की संभावना हो सकती है।

टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ कितने प्राइस में खुला


दोस्तो IPO पसंद करने वाले लोगों ने tata technologies के ipo में भर भर के पैसा लगाया । किसी ने 1 लोट पर बिड लगाई थी किसी ने घर के सभी मेम्बर्स के नाम से 5 5 विड लगाई। लोगों ने ऐसा क्यों किया आइए पढ़ते हैं।


Tata technologies ipo में 3042 करोड़ रुपए इश्यू साइज है जनिके इतना पैसा डिमांड किया जा रहा है। टाटा टेक्नोलॉजीस का आईपीओ 22 नवंबर को लॉन्च किया गया और 24 नवंबर तक खिरदने की अवधि थी उस वक्त TATA TECHNOLOGIES का शेयर प्राइस 400 से लेकर 500 रूपये का था |

इसमें कम से कम 30 शेयर का लोट लेना अनिवार्य था। जिसके हिसाब से एक लोट 15000 के करीब पड़ा था। इसके चलते देश भर में से लोगों ने इस ipo मे मोटा पैसा लगाया।

आज 30 नवंबर को जब टाटा आईपीओ की लिस्टिंग हुई तो हैरान कर देने वाला प्राइस निकल कर आया । मनी कण्ट्रोल साइट की खबर के अनुसार इस कंपनी ने लिस्टिंग पर 80% का गेन दिया जनिक जिस शेयर का मूल्य मात्र 500 रूपये था उसका आज 6 7 दिनों में मूल्य 1400 हो गया है ।

जिस किसी को भी टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ आलोट हुआ उसका पैसा 80% बढ़ गया इसका मतलब अगर 15000 लगाया था तो उसका पैसा 40000 करीब हो गया । लोगों ने 5 5 लोट लगाए और मोटा पैसा बनाया ।

टाटा टेक्नोलॉजीज का शॉर्ट अनालसिस ।। TATA TECHNOLOGIES IPO FUNDAMENTA LS

Tata Technologies IPO in hindi fundamentals
image credit to Canva – Tata Technologies IPO

Tata टेक्नोलॉजीज फंडामेंटल्स

Tata कंपनी ने अपने निवेशकों को निराश कभी नहीं किया। इस कंपनी ने बहुत लोगो को अमीर बनाया है। मैं विश्वास रखता हूं के इस 2023 के आईपीओ ने भी बहुत लोगों को अमीर बनाया होगा जिन्होंने इसमें जयदा पैसा लगाया होगा वो आज जोरदार पार्टी कर रहें होगे।

तो क्यों संभव हो पाया ऐसा आइए इस पर बात करते हैं।किसी भी कंपनी में नेवश करने से पहले ये 3 चीजे जरूर जान लें
क्या कंपनी का रिव्यू प्रति साल बढ़ रहा है जा नही अगर नही तो क्यों नहीं। टाटा कंपनी का रेवेन्यू हर साल बढ़ रहा है आप नीचे टेबल में देख सकते हैं के 2380 से लेकर 4414 तक हर टाटा का रेवेन्यू बढ़ हर साल बढ़ रहा है

कंपनी के एसिट्स के वारे में भी आप नीचे टेबल में देख सकते हैं के 3573 करोड़ से लेकर 5201 करोड़ तक कंपनी के एसिटज बढ़ रहे हैं ये वी एक अच्छी बात है कि कम्पनी के एस्सिट्स हर साल अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ रहें हैं।

कंपनी का प्रॉफिट 239 करोड़ से लेकर 624 करोड़ तक हर साल कंपनी का profit सालो साल बढ़ रहा है ।
इन तीन जरूरी बातों में अगर आप एक चीज कॉमन देख रहे तो वो है ग्रोथ जो के हर साल बढ़ हो रही है।

As of 1 Dec 2023 From the Report of Money Control

कंपनी का रिस्क

Tata Technologies Risk
image credit canva


लोगों के मन में सवाल जरूर आता होगा के टाटा टेक्नोलॉजीज कंपनी आखिर करती क्या है। असल में टाटा टेक्नोलॉजीज इंजीनियरिंग रिसर्च और डेवलपमेंट कंपनी है । ऑटोमोटिव सेक्टर में जैगुआर और लैंड रोवर को सर्विसेज देती हैं जो कि टाटा के ही ब्रांड्स हैं ।
टाटा टेक्नोलोजीस, जहाजों की कंपनी एयरबस और कारों की कंपनी मैक्लारेन को भी सर्विस प्रोवाइड करती हैं । इस कंपनी का खतरा ये है कि कंपनी की कुल 57% की कमाई इन्ही टॉप के 5 ब्रांड्स से आ रहा है ।


ऐसे में कंपनी का रिस्क बढ़ जाता है क्योंकि अगर भविष में किसी 1+2 ब्रांड्स ने इसने सर्विज लेनी छोड़ दी तो अंदाजा लगाए कि कंपनी की कमाई का एक बढ़ा हिसा आना बंद हो जाएगा ।


दूसरी बात 69% कमाई कंपनी को एक ही सेक्टर से आ रही है जो के हैं ऑटोमोटिव सेक्टर और किसी भी कंपनी के लिए इतनी कमाई एक ही सेक्टर से आना अच्छी बात नहीं हो सकती क्योंकि ऐसे में उस सेक्टर को कुछ हो जाए तो बहुत बढ़ा नुकसान हो सकता हैं इस तरह ये एक बहुत बढ़ा खतरा हो सकता है ।

क्या लिस्टिंग के बाद टाटा टेक्नोलोजीस का शेयर long term के लिए खरीदना अच्छा है?


अब तक हम बात की कि क्यों लोगों को टाटा टेक्नोलोजीस के आईपीओ में पैसा लगाना चाइए था। अब बात करते हैं के जो लोग इस आईपीओ को मिस कर गए जा फिर जिनको इसका शेयर आलोट नही हुआ क्या उनको अब शेयर खरीद कर लोग टर्म के लिए निवेश करना चाइए जा नही ?


अब टाटा की ये कंपनी e learning की और बढ़ रही है जो सेक्टर्स स्टार्टअप होंगे और ऑटोमोटिव सेक्टर के होंगे उनको ये सर्विस प्रोवाइड करवाया करेगी । इसके इलावा एनर्जी सेक्टर में जो सेक्टर काम करेंगे जा फिर मैन्यूफैक्चर सेक्टर के अंदर जो स्टार्ट अप काम करेगें इसे सेक्टर्स को भी सर्विस प्रोवाइड करा करेगी । इस बजा से कंपनी का शेयर के आने वाले 2024 2025 2026 2027 और 2028 तक काफी ऊंचा जाने के आसार हैं


अभी टाटा कंपनी का इतना ज्यादा हाइप बन गया है कि जो लोगों को आईपीओ नही मिला तो वो अभी इसका शेयर खरीदने में जुट गए हैं । इस मूवमेंट में शेयर की डिमांड होने से इसका भाव आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकता है लेकिन ये उछाल एक दम से चल रहे मोवमेंटिव की बजा से है एक वार इसका भाव बढ़ कर वापसी से थोड़ा सा गिरने के आसार भी हो सकते हैं बाकी कंपनी के शॉर्ट्स को अच्छे से पढ़ कर ही इसमें निवेश करें।

अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं तो हमने बिलकुल सरल भाषा में ऑप्शन ट्रेडिंग का कोर्स शुरू किया हैं जिसको पढ़ कर आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हैं जिसके जरिए आप रोज के 1000 से 2000 रूपये कमा सकते हैं इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नही लगती तो एक वार इसको भी देख लीजिएगा ।


ऐसे ही शेयर और स्टॉक मार्केट के वारे में नई नई जानकारी हम हमारी वेबसाइट पर हर रोज डाला करेंगे सब्सक्राइब कर के रख लें

और हमारा टेलीग्राम का प्रिमियमचैनल भी ज्वाइन करें जिसमे हम आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के कुछ टिप्स शेयर करा करेंगे जो कि पहले 1000 लोगों के लिए बिलकुल मुफ्त रखा गया हैं इसके बाद ये paid हो जायेगा । तो अभी ज्वाइन करें।

हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा कॉमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दीजियेगा । धन्यवाद।

Scroll to Top