ट्रेडिंग कैसे करें बिलकुल शुरू से पूरा कोर्स

शुरुआती जानकारी

ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाया जाता है

आज हम जानेंगे के ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाया जाता है। ट्रेडिंग का आज के टाइम में बहुत प्रसिद्ध हो रही है । 23 मार्च 2023 में फाइंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के हिसाब से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज जो के देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज हैं उसका 75% रेवेन्यू ऑप्शन ट्रेडिंग से होता है।

इसका मतलब है के बहुत ज्यादा लोग ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए उत्सुक रहते हैं।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज कल बहुत से लोग ट्रेडिंग करके लाखों रुपये शाप रहे हैं। मैं भी ट्रेडिंग करके हर रोज़ तैयार 500 से ₹1000 कमा रहा हूँ। मैं अपनी रोज की earning के कुछ स्क्रीन शॉट लगा रहा हु एक वार देखिए ।

ये पैसे मैं सिर्फ 5000 रुपए लगा कर कर रहा हूं । मैं इतनी कम इन्वेस्टमेंट से ट्रेडिंग क्यों कर रहा हूँ? इसके बारे में मैं आपको आगे चलकर बताऊँगा। अगर आप भी ट्रेडिंग करके रोज के इतने पैसे कमाना चाहते हो तो आइए मैं आपको बहुत ही आसान भाषा में और सरल तरीकों से आपकी ट्रेडिंग सिखाऊंगा । लेकिन पहले अपना माइंड सीखने के लिए सेट कीजिए अगर सीखोगे नही तो कमा नही पाओगे ।

  • क्या मैं इंट्राडे में रोजाना 1000 कमा सकता हूं?
  • क्या मैं इंट्राडे में रोजाना 500 कमा सकता हूं?
  • ट्रेडिंग करके हम कितना पैसा कमा सकते हैं?



ट्रेडिंग सीखने के लिए क्या करना चाहिए?

आइए मैं आपको बताता हु।
मेरे पास अनगिनत लोगों की लिस्ट पढ़ी है जिनोहने बहुत कम पैसे ट्रेडिंग में लगा कर के आज कोठी बंगला , गाड़ी और इज्जत सब कुछ कमा लिए है।

लेकिन ट्रेडिंग कोई जुआ नहीं है जो के बहुत से लोग सोचते हैं , बल्कि ये एक धंधा है, आप किसी कंपनी के शेयर खरीद ते और बेचते हो एक तरीके से आप कंपनी के शेयर डीलर होते हो ।ट्रेडिंग क्या है इसके वारे में विस्तार में हम अलग से बात करेंगे आज हम जानते है के लोग ट्रेडिंग में आकर क्या करते हैं।

मेरे पास इसे लोगों की लिस्ट वी है जिनोहने ट्रेडिंग में अपना सारा पैसा गवा लिया और अब वो ट्रेडिंग छोड़ कर दुबारा से 15-20 हजार की नोकरी करनी शुरू कर दी है । जब के इतनी सैलरी के बराबर ट्रेडर एक दिन में वी कमा सकते हैं ।

ट्रेडिंग में लोग अमीर कैसे बन ते हैं
ट्रेडिंग में लोग अमीर कैसे बन ते हैं


इन लोगो का विफल होना तह था क्योंकि ये लोग ऐसे ही इंटरनेट पर दो चार विडियोज देख कर के लोगो की कमाई देख कर मोटिवेट हो कर ट्रेडिंग स्टार्ट कर लेते हैं लेकिन सीखने पर उनका कोई ध्यान नही होता और फिर सारा पैसा मार्केट में गवा कर ट्रेडिंग को जुआ बुलाते हैं ।

ट्रेडिंग में सेबी की रिपोर्ट के हिसाब से 90% लोग इसमें पैसा डूबा कर जाते हैं ।जब तक आप रफ ट्रेडिंग करोगे तब तक आपको लॉस होता रहेगा । दोस्तो ट्रेडिंग इतना आसान नहीं है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं हैं |

अगर आप लग्न से सीखोगे तो आपको मोटा पैसा शापणे से कोई नही रोक सकता । मैं बहुत से लोगों को जानता हू जो सिर्फ एक ट्रेड कर के 2 हजार 5 हजार वी एक दिन में कमा लेते हैं आप सोचिए महीने में अगर 20 दिन भी काम किया तो महीने का 40000 कमाई हो गई ।

किसी भी अच्छी कंपनी में इतनी सैलरी तब मिलती है जब आपको अच्छा खासा experience हो। और सबसे बढ़ी बात इसको आप घर बैठ कर कर सकते हो अपने फोन से जा फिर कंप्यूटर से । आपका कोई बॉस नही होगा जो आपको दवाओ देगा टारगेट देगा ।

आप अपने बॉस खुद होगे । और दोस्तो कभी क्वार तो मेरा पहला ट्रेड ही मुझे 1000 रुपए बना देता है जो के 10 जा 15 मिनट में हो जाता है तो आप ही बताइए के कोनसा ऐसा काम है जो 15 मिनट में 1000 रूपये आपको दे और इन्वेस्टमेंट सिर्फ 5-6 हजार हो ।


और अगर आप ट्रेडिंग सीख जाते हो तो जकीन मानिए आपको एक लाख एक दिन में कमाने से कोई नही रोक सकता । जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने एक लाख एक दिन की कमाई । लेकिन उस के लिए आपको सीखना होगा और सीखना बहुत बोरिंग है । यदी आप एक वार इसके निपुण हो गए तो आप भी अच्छा पैसा बना सकते हैं ।

ट्रेडिंग से पहले हमें क्या पता होना चाहिए?


ट्रेडिंग में घुसने लगे हो तो एक बात को याद रखना बिना सीखे और जानकारी लिए आप ऐसे हो जैसे बिना हथियारों के योद्धा जिसके पास ना तो लड़ाई करने की विद्या है ना साहस और ना ही हथियार तो इसे में वो रण भूमि में उतरेगा तो वो योद्धा नही मूर्ख कहलाएगा और हार कर आयेगा। ट्रेडिंग वी बिलकुल ऐसी है ।

क्यों फेल हो जाते हैं 90% लोग ट्रेडिंग में
क्यों फेल हो जाते हैं 90% लोग ट्रेडिंग में


तो भाइयों अगर आपने वी किसी को ट्रेडिंग से पैसा कमाते देखा है और आसानी से ट्रेडिंग से पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो निश्चिंत रहिए आज आप इसी वेबसाइट पर आ चुके हैं जहां पर आपको पूरा कोर्स मिलेगा जो कि अभी बिलकुल मुफ्त में है। आगे चल कर मैं इसको पेड कोर्स बना दुगा |

तब तक इसको अच्छे से पढ़ो और अपने संगी साथियों से वी शेयर करो।
और एक बात आपको किसी एक से सीखना होगा । वो आप कहीं से वी सीख सकते हो में नही कहूंगा कि आप केवल मुजसे ही सीखो आपको जो आसान लगता है वहा से ट्रेडिंग सीखो । लेकिन जैसा कोर्स मेने जहां तयार किया है आपको ऐसा सरल और आसान कोर्स मिलना मुश्किल है।


इस ट्रेडिंग कोर्स के जरिए आप आसानी से ट्रेडिंग से पैसा कमाना सीख जाओगे लेकिन आपको इस कोर्स को पूरा पढ़ना होगा और समझना वी तो आज ही इस वेबसाइट को बुकमार्क कर के रख लो और हर रोज एक चैप्टर को ध्यान से पढ़ो।
मैं आपसे वादा करता हूं मैं आपको ट्रेडिंग की पूरी जानकारी बिलकुल आसान शब्दों में और कम से कम शब्दों में सिखाऊंगा।


ट्रेडिंग की कुछ टर्म्स जो समझ नही आती


मुझे पता है जब कोई शुरू करने की सोचता है तो YouTube पर videos देखता है लेकिन विडियोज में मुश्किल मुश्किल शब्द जैसे interaday , option , future , support , resistance , uptrend , downtrend और बहुत इसे टैक्निकल शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है जो नए लोगों की समझ में नहीं आता और वो ऐसे ही इन चीजों को इग्नोर कर के ट्रेड करते हैं |

option-trading-terms
option-trading-terms


जैसे शुरू में मुझे वी समझ नही आया था। और मैने वी अधूरे ज्ञान से ट्रेड शुरू कर दिया था और मुझे वी काफी नुकसान झेलना पढ़ा था । तो मेरी कोशिश रहेगी के मैं ट्रेडिंग में बरते जाने वाले शब्दों को वी अच्छे से आपको समजाऊ । जो आप वी कोई ऐसी वैसी गलती न करो जो हमने की थी।


मोबाइल से ट्रेडिंग कैसे करें?


Youtube और सोशल मीडिया पर फर्जी लोग वी है जो फर्जी की कमाई दिखा कर के लोगो से पैसा लूट रहे है और कुछ छोटे ट्रेडर्स अपने पांच पांच हजार का कोर्स लॉन्च कर रहें हैं । भाई सब चीजों की जानकारी इस साइट पर फ्री में मिलेगी कहीं पेड़ कोर्स लेने की जरूरत नहीं है बस नीचे दिए कुछ रूल्स फॉलो करो आपको एक अच्छा ट्रेडर बनने से कोई नही रोक पायेगा।इसमें मैं आपको मोबाइल से ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं वो सिखाऊंगा

ट्रेडिंग से कमाई करने के लिए कम से कम कितने पैसे चाइये

वैसे तो जितना वक़्त आपके पास नालज और एक्सपीरियंस नहीं है तब तक आप सिर्फ पेपर पर ट्रेड करके अपने आप को कुशल बनाओ जब आपको अचे से पता चल गया के कैसे मार्किट में काम किया जा सकता है तब ही आप पैसो से रियल ट्रेड करें |

फिर वि अगर आप जानना चाहते हो के काम से काम कितनो पैसो से ट्रेडिंग की जा सकती है तो आप ये मान लो के कम से कम शह से सात हज़ार आपके पास होने चाइये जिनको आप समझ लेना की मेरी ट्रेडिंग सीखने की फीस है इस से आप अचे से ट्रेड करना सीख जाओगे और रोज़ की कमाई व्ही करने लगोगे

कोर्स के रूल्स

  • मैं डेली इस साइट पर एक जा फिर दो चैप्टर ध्यान से पढ़ूगा
  • मैं इस साइट पर सिर्फ 10 दिन विश्वास करके इसको रोज मन से पढ़ुगा
  • मैं इस कोर्स पर जकीन रखुगा
  • मैं रोज नोट्स वी बनाऊंगा
  • जब तक सीखुगा नही तब तक ट्रेड नही करूंगा

ऊपर दिए गए नियमो को अगर अपने फॉलो किया तो आपको ट्रेडिंग से रोज के 3 से 4 हजार कमाने से कोई नही रोक सकेगा |

आखिर में

ये कोर्स बिलकुल फ्री है लेकिन इसमें paid कोर्स के लेबल की सारी जानकारी आपको मिलेगी तो फ्री का समझ कर इसकी हल्के में मत लेना इसकी वैल्यू करना । ट्रेडिंग कोई जुआ नहीं है ना ही पैसे शापने की मशीन है जो पैसा लगाया और कमाई करने लगे तो दोस्तो ट्रेडिंग एक ऐसा रास्ता है जिस पर अगर आप चल पड़े तो भले ही आपके रास्तों में कांटे हो लेकिन मंजिल बहुत सुंदर होगी ।


उम्मीद करता हूं आप धैर्य से इस कोर्स के सारे आर्टिकल्स को एक एक करके सीरियल वाइज अच्छे से पढ़ेंगे।
इसमें हम छोटी छोटी चीजों से शुरू करेंगे क्योंकि जब छोटी चीजे सीख जाओगे तो बढ़ी चीजें अपने आप समझ में आने लग जायेगी।
तो क्या आप तयार हैं ?

यदि हाँ तो चलिए दूसरा चैप्टर रीड कीजिये

अगला आर्टिकल जल्द ही


Learn trading with us

Scroll to Top